बहराइचः जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने पत्नी से बात करने के शक में अपने दोस्त की बुरी तरह पिटाई कर दी. आरोप है कि उसने दोस्त के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया. इतना ही नहीं पिटाई के दौरान चीखने की आवाज कमरे से बाहर न जाए, इसलिए उसने होम थिएटर पर गाने बजा दिए. पिटाई के बाद युवक बेहोश हो गया. जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बहराइच जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पीड़ित ने बताया कि मोबाइल में रिचार्ज कराने के लिये उसने अपने दोस्त को फोन किया था. फोन उसकी पत्नी ने उठाया. इसी दौरान उसका दोस्त आ गया और उसे लगा वह उसकी पत्नी से बात कर रहा था. पत्नी से बात करने के शक में युवक ने उसे बहाने से अपने घर बुला लिया. वहां पहले से मौजूद कुछ साथियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया. इसके बाद उसने उसकी बुरी तरह पिटाई की.
पीड़ित का आरोप है कि उसने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया. पिटाई के दौरान उसने घर के अंदर तेज आवाज में होम थिएटर पर गाना बजा दिए, ताकि आवाज बाहर न जाए और करंट लगाकर थर्ड डिग्री टार्चर भी दिया, जिससे वो बेहोश हो गया. मामले में पीड़ित ने तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में दारोगा की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार