ETV Bharat / state

नशे में धुत पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद - women murder in bahraich

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मामूली विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस अभी इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 11:00 PM IST

बहराइच: जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी तक अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है. बताया जा रहा है कि दोनों की एक साल पहले ही शादी हुई थी.

बौंडी थाना क्षेत्र के कोदही गांव में गुरुवार की रात शराबी पति दिनेश की उसकी पत्नी संगीता (30) से खाना बनाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद आरोपित शराबी पति ने संगीता को जमकर पीटा. गुस्सा शांत नहीं होने पर दिनेश ने नल में संगीता का सिर लड़ा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सिर से काफी खून भी बह गया. सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने संगीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने संगीता को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर एसओ बौंडी गणनाथ प्रसाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

इसे भी पढ़ें-दारोगा ने अपने दामाद के साथ मिलकर युवक से ठगे 11 लाख, न्यायालय ने दिए FIR के आदेश


एसओ गणनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतका का मायका बिहार में है. आरोपी ने मृतका से एक वर्ष पूर्व विवाह किया था. एसओ ने बताया कि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने व पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-दो थानों के सीमा विवाद में रातभर कुएं में पड़ा रहा शव, पैमाइश के बाद निकाला शव

बहराइच: जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी तक अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है. बताया जा रहा है कि दोनों की एक साल पहले ही शादी हुई थी.

बौंडी थाना क्षेत्र के कोदही गांव में गुरुवार की रात शराबी पति दिनेश की उसकी पत्नी संगीता (30) से खाना बनाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद आरोपित शराबी पति ने संगीता को जमकर पीटा. गुस्सा शांत नहीं होने पर दिनेश ने नल में संगीता का सिर लड़ा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सिर से काफी खून भी बह गया. सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने संगीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने संगीता को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर एसओ बौंडी गणनाथ प्रसाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

इसे भी पढ़ें-दारोगा ने अपने दामाद के साथ मिलकर युवक से ठगे 11 लाख, न्यायालय ने दिए FIR के आदेश


एसओ गणनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतका का मायका बिहार में है. आरोपी ने मृतका से एक वर्ष पूर्व विवाह किया था. एसओ ने बताया कि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने व पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-दो थानों के सीमा विवाद में रातभर कुएं में पड़ा रहा शव, पैमाइश के बाद निकाला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.