बहराइच : जिले के चुरईपुरवा मुस्तफाबाद गांव निवासी दो युवक पांच दिन पूर्व गायब हो गए थे. परिवार के लोगों की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी. सोमवार को दोनों के शव लोहिया तालाब में बरामद हुए. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. नाराज परिवार के लोगों ने लखनऊ-बहराइच मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. परिजनों ने दोनों की हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया.
प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद के चुरईपुरवा गांव निवासी महेश (40) पुत्र रामचंद्र और राजू (21) पुत्र राम बरन पांच दिन पूर्व संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे. दोनों के परिवार के लोगों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. परिवार के लोग महेश और राजू की खोजबीन कर रहे थे. सोमवार दोपहर तीन बजे के आसपास गांव में स्थित लोहिया तालाब में दोनों के शव मिले. मौके पर भीड़ जुट गई. उनके परिजन भी पहुंच गए. मृतकों की पहचान महेश और राजू के रूप में की गई.
परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सभी का कहना था कि दोनों की हत्या करके शव को तालाब में फेंका गया है.सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह मौके पर पहुंचे. प्रभारी निरीक्षक ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद परिवार के लोग शांत हुए. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें : 20 घंटे बाद निकाला जा सका तालाब से किसान का शव