बहराइच : जिले के फखरपुर इलाके में एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा लखनऊ-बहराइच मार्ग पर गुरुवार को हुआ. कार में आग लग गई. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सभी ने मिलकर कार चालक को बाहर निकाला. कार चालक बेहोश बताया जा रहा है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालक कहां का रहने वाला है, हादसा कैसे हुआ, अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस चालक के होश में आने का इंतजार कर रही है.
अचानक बेकाबू हो गई कार : फखरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच मार्ग से एक जायलो कार तेजी से गुजर रही थी. इस दौरान परसेंडी चिनी मिल के निकट कार बेकाबू हो गई. इसके बाद सड़के के किनारे गड्ढे में उतर गई. कुछ दूर आगे जाकर एक पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराते ही कार में आग भड़क गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद कार में फंसे चालक को बाहर निकाला. कार बेहोश हो चुका था.
चालक के होश में आने का इंतजार : प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए. पुलिस चालक को लेकर अस्पताल में पहुंची. आग से पूरी कार राख में तब्दील हो गई. वहीं ग्रामीण अगर समय रहते मौके पर न पहुंचे होते तो चालक जिंदा जल गया होता. हादसे के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस के अनुसार चालक के होश में आने पर ही कार से कहां से आ रही थी, चालक कहां का रहने वाला है, हादसा किन हालात में हुआ, इसकी जानकारी हो पाएगी.
यह भी पढ़ें : ट्रक की टक्कर से चलती कार बनी आग का गोला, हरिद्वार के 4 लोग जिंदा जले
हाथरस में चलती कार में लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान, रोड पर लगा जाम, देखें वीडियो