बहराइच : फखरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों ने रास्ते की जमीन पर घर बना लिया था. गांव के व्यक्ति ने इसकी शिकायत कर रखी थी. इस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने कार्रवाई की. शुक्रवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध मकानों पर बुलडोजर चला. पांच मकान ध्वस्त कर दिए गए. कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही.
ग्रामीणों ने रास्ते पर बनाया था मकान : नायब तहसीलदार बृजेश कुमार ने बताया कि गजाधरपुर के फखरपुर थाना क्षेत्र के कुंडसपरा में कुछ लोगों ने रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया था. कैसरगंज तहसील क्षेत्र के कुंडसपरा में उच्च न्यायालय के आदेश पर तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर रास्ते की जमीन पर बने 5 मकानों को बुलडोजर से गिरवा दिया. गाटा संख्या 1082 रास्ते के रूप में दर्ज है. जमीन पर गांव के समसुल, कमर मोहम्मद, साबिर बशीर, कुद्दुस शकीला बानो का पक्का मकान बना हुआ था.
प्रशासन ने दिया था बेदखली का नोटिस : शुक्रवार को तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार बृजेश कुमार, कानूनगो फखरपुर राममनोहर व क्षेत्रीय लेखपाल अशीष कुमार, लेखपाल महावीर राय, लेखपाल उमेश श्रीवास्तव, सतीश कुमार, हल्का दरोगा राजनरायन त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे. सरकारी जमीन पर बने मकानों को बुलडोजर से गिरा दिया. नायब तहसीलदार ने बताया कि रास्ते के जमीन पर अतिक्रमण हटवाने के लिए गांव निवासी भिखारी लाल ने याचिका दायर की थी. इस पर 67 की कार्रवाई के बाद बेदखली का नोटिस देकर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया. भिखारी लाल ने बताया गिराए गए मकान के कुछ अंश छोड़ दिया गया है. इससे हम इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं.
यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर रोड पर 10 बीघा जमीन पर बनी अवैध कालोनी, एलडीए ने चलाया बुलडोजर
चार करोड़ की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, प्रॉपर्टी डीलर को नोटिस जारी