बहराइच: जनपद के नानपारा कोतवाली इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मोहल्ले के एक तालाब में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई. 3 बच्चों की एक साथ मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने शव का पोस्टमर्टम कराने से इनकार कर दिया.
नानपारा कोतवाली क्षेत्र के कहारन टोला मोहल्ला निवासी युवती कांची और मोनी अपनी-अपनी मंगलवार को बकरियां चराने बाग की तरफ गई थी. मां को जाते देख उनके बच्चे अमित (6) और बादल (8) भी उनके पीछे चल पड़े. इसके साथ ही पड़ोस के रहने वाला एक और बच्चा मुबारक भी उनके साथ चल पड़ा. दोपहर में गर्मी अधिक होने की वजह से तीनों बच्चे कब्रिस्तान स्थित लछपना तालाब में नहाने लगे. देखते ही देखते तीनों मासूम बच्चे तालाब के गहरे पानी में डूब गए. तीनों मासूमों के डूबने की जानकारी परिजनों को नहीं हुई. शाम को बकरियों को लेकर कांची और मोनी अपने-अपने घर पहुंची. बच्चों को न देखने पर आवाज लगाई. काफी देर तक बच्चों के न दिखने पर परिजनों ने किसी अनहोनी की अशंका के बीच मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों के साथ बच्चों की तलाश शुरू कर दी. बच्चों के तालाब की तरफ जाने की बात पर पुलिस परिजनों के साथ तालाब के किनारे पहुंची. जहां गोताखोरों की मदद से तालाब में बच्चों की तलाश शुरू हो गई. काफी तलाश के बाद गोताखोरों ने तालाब से तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिया. बच्चों के शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. बच्चों के तालाब में डूबकर मौत की सूचना पर नगर पालिक अध्यक्ष अब्दुल मोहिद मौके पर पहुंच गए. उन्होंने लेखपाल बृज बहादुर जयसवाल के माध्यम से परिजनों की हर संभव मदद करने का आश्वास दिया.