बहराइच: जिले में लॉकडाउन 4.0 की जमीनी हकीकत जानने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश और सीओ सिटी टी एन दुबे ने शनिवार को बाजार का निरीक्षण किया. उन्होंने मास्क न लगाने वाले लोगों को अनूठी सजा दी. उन्हें भरे बाजार में खड़ाकर भविष्य में बिना मास्क के घर से न निकलने की शपथ दिलाई.
कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए मास्क जरूरी
इस दौरान भागने की कोशिश करने वालों पर मास्क न लगाने के लिए उनसे जुर्माना वसूल किया गया. सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मास्क अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो बिना मास्क के घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने और उन्हें जागरूक करने के लिए यह कदम उठाए गए हैं.
लॉकडाउन की शर्तों का पालन न करने वालों पर होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन 4.0 की जो शर्ते हैं वो व्यापार मंडल के साथ बाजार खोलने के संबंध में तय हुई हैं. उसका भी अनुपालन कराया गया. उन्होंने बताया कि बाजार और दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग को भी चेक किया गया साथ ही 23 दुकानदारों को चेतावनी दी गई है, जबकि 20 लोगों से जुर्माना वसूल किया गया है. 3 दुकानदारों को नोटिस की गई है. साथ ही साथ मास्क न लगाने वाले 60 लोगों को मास्क लगाने के लिए शपथ दिलाई गई है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की शर्तों का पालन न करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.