बहराइच: जिले के मरी माता मंदिर प्रांगण में गांव के गरीब व असहाय बच्चों को उपहार दिया गया. स्पर्श फाउंडेशन के सदस्यों ने होली के मद्देनजर उपहार बांटे. यह संस्था 'लाइट दा लिटरेसी' गांवों में बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करती है. बच्चों को स्पर्श फाउंडेशन की ओर से पिचकारी, गुलाल, गुब्बारे, टी शर्ट, कॉपी किताब, आर्ट बुक, स्केच पेन और बिस्किट के पैकेट बांटे गए.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से होली का उत्साह हुआ कम, बाजार से गायब हुई रौनक
स्पर्श फाउंडेशन की ओर से बांटे गए उपहार
उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. सभी बच्चों ने स्पर्श फाउंडेशन की ओर से उपहार पाकर संस्था के सभी लोगों को धन्यवाद दिया. स्पर्श फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता पंकज कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, सचिव मनीष जायसवाल, कोषाध्यक्ष रवि गुप्ता, राधेश्याम जायसवाल और ज्ञान प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे. लाइट दी लिटरेसी के सदस्य प्रियांशु शुक्ला, ऋषभ गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, देवांश, ज्योति, उमा, तृप्ति, नीलू और बाला पाठक उपस्थित रहे.