ETV Bharat / state

स्कूल के पास से मासूम की किडनैपिंग की कोशिश, बेटे को बचाने के लिए अपहरणकर्ताओं से भिड़ा पिता - बहराइच में किडनैपिंग

एम्स इंटर कॉलेज के पास अपहरणकर्ताओं ने मासूम का अपहरण (child kidnapping in bahraich) करने की कोशिश की. इस दौरान बेटे को बचाने के लिए शिक्षक अपहरणकर्ताओं से भिड़ गया.

Etv Bharat
स्कूल के पास से मासूम की किडनैपिंग की कोशिश
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 10:58 PM IST

बहराइच: जिले में अपहरणकर्ताओं ने स्कूल के पास दिनदहाड़े मासूम का अपहरण (child kidnapping in bahraich) करने का प्रयास किया. इस दौरान वहां मौजूद शिक्षक बच्चे को बचाने के लिए अपहरणकर्ताओं ये भिड़ गया. इस हाथापाई में शिक्षक लहूलुहान हो गया. वहीं, चीख-पुकार सुनकर विद्यालय के कर्मी, छात्रों और स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे. लोगों का आता देख अपहरणकर्ता वहां से फरार हो गए. शिक्षक और बच्चे के परिजन ने मामले की पुलिस थाने में तहरीर दे दी है.

गोंडा जिले के शहर निवासी दिग्विजय सिंह देहात कोतवाली इलाके के हुजूरपुर रोड स्थित एम्स इंटर कॉलेज में अंग्रेजी शिक्षक के रूप में तैनात हैं. गुरुवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद वे अपने बेटे विराज (4) के साथ घर जाने के लिए निकले थे. इस दौरान बाइक पर सवार युवकों ने उनके बेटे का अपहरण करने की कोशिश की. बेटे को बचाने के लिए शिक्षक अकेले ही अपहरणकर्ताओं से भिड़ गया. काफी देर तक वह बेटे को बचाने के लिए संघर्ष करता रहा. अपहरणकर्ताओं ने शिक्षक पर लाठी-डंडों से हमला किया गया. वहीं, चींख पुकार सुनकर विद्यालय के स्टाफ, छात्र और स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे. लोगों की भीड़ आती देख अपहरणकर्ता भाग खड़े हुए. घटना की जानकारी विद्यालय संचालिका सुमन मिश्र ने पुलिस अधिकारियों को दी.

मामले के बारे में जानकारी देते पीड़ित पिता और स्कूल की प्रिंसिपल

पीड़ित शिक्षक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है. कोतवाल देहात सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर शिक्षक को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को चिह्नित कर पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बहराइच में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व बलदेव सिंह ने प्रिंसिपल को इस वजह से फटकारा

बहराइच: जिले में अपहरणकर्ताओं ने स्कूल के पास दिनदहाड़े मासूम का अपहरण (child kidnapping in bahraich) करने का प्रयास किया. इस दौरान वहां मौजूद शिक्षक बच्चे को बचाने के लिए अपहरणकर्ताओं ये भिड़ गया. इस हाथापाई में शिक्षक लहूलुहान हो गया. वहीं, चीख-पुकार सुनकर विद्यालय के कर्मी, छात्रों और स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे. लोगों का आता देख अपहरणकर्ता वहां से फरार हो गए. शिक्षक और बच्चे के परिजन ने मामले की पुलिस थाने में तहरीर दे दी है.

गोंडा जिले के शहर निवासी दिग्विजय सिंह देहात कोतवाली इलाके के हुजूरपुर रोड स्थित एम्स इंटर कॉलेज में अंग्रेजी शिक्षक के रूप में तैनात हैं. गुरुवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद वे अपने बेटे विराज (4) के साथ घर जाने के लिए निकले थे. इस दौरान बाइक पर सवार युवकों ने उनके बेटे का अपहरण करने की कोशिश की. बेटे को बचाने के लिए शिक्षक अकेले ही अपहरणकर्ताओं से भिड़ गया. काफी देर तक वह बेटे को बचाने के लिए संघर्ष करता रहा. अपहरणकर्ताओं ने शिक्षक पर लाठी-डंडों से हमला किया गया. वहीं, चींख पुकार सुनकर विद्यालय के स्टाफ, छात्र और स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे. लोगों की भीड़ आती देख अपहरणकर्ता भाग खड़े हुए. घटना की जानकारी विद्यालय संचालिका सुमन मिश्र ने पुलिस अधिकारियों को दी.

मामले के बारे में जानकारी देते पीड़ित पिता और स्कूल की प्रिंसिपल

पीड़ित शिक्षक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है. कोतवाल देहात सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर शिक्षक को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को चिह्नित कर पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बहराइच में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व बलदेव सिंह ने प्रिंसिपल को इस वजह से फटकारा

Last Updated : Sep 23, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.