बहराइचः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को बलरामपुर का दौरा करेंगे. इसी को लेकर सीएम योगी आज बहराइच में पहुंचे, इस दौरान उन्होने कहा कि पीएम मोदी यूपी की सबसे बड़ी नहर परियोजना का लोकार्पण करेंगे. नहर परियोजना की सौगात तराई के जिले वासियों को देने के लिए सीएम ने बहराइच के गोपिया बैराज जाकर नहरों पर बने बैराजों का जायजा लिया है और लाभान्वित होने वाली जनता को संबोधित कर इस परियोजना की खूबी को बताया.
78 करोड़ की लागत से शुरू हुई परियोजना को पूरा करने के लिए 9,802 करोड रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इस लम्बे समय के अंतराल 44 साल में तमाम सरकारें आईं और चली गईं. लेकिन इस परियोजना पर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही इस परियोजना का काम तेजी से शुरू किया गया और अब पूरा भी हो चुका है. इस नहर परियोजना से 9 जिलों के करीब 30 लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे.
लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले इस परियोजना में केवल 52 फीसदी कम हुआ था. लेकिन 2017 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो लंबित पड़ी इस परियोजना का कार्य तेजी से किया गया.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में अक्षयवट खुलवाने में बिपिन रावत की थी अहम भूमिका: सिद्धार्थ नाथ सिंह
अब यह परियोजना पूरी हो चुकी है, जिसका सीधा लाभ तकरीबन तीस लाख किसानों को मिलेगा. जनता को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल बिपिन रावत के दिवंगत होने पर शोक व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें- यात्रियों को बड़ी राहतः अब ट्रेन छूटने से 5 मिनट पहले खरीद सकेंगे जनरल टिकट, इन ट्रेनों का सस्ता हुआ टिकट