ETV Bharat / state

सीडीओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए ये निर्देश - cdo conducted review meeting in bahraich

यूपी के बहराइच जिले में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इसमें मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए.

etv bharat
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 3:28 PM IST

बहराइच: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों, 50 लाख रुपये से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों, नीति आयोग कार्यक्रमों और अन्य कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने सभी अधिकारियों को विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए.


सीडीओ ने बैठक में दिए ये निर्देश
सीडीओ ने बैठक में निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड निर्गत कराते हुए उन्हें स्वास्थ्य योजनाओं से लाभांवित किया जाए. संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लाभार्थियों को भुगतान की कार्रवाई समय से की जाए. स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित कराएं. सभी प्रकार की एंबुलेंस सेवाओं को मानक के अनुसार संचालित करें. निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवनों को मार्च तक पूरा कराने के साथ-साथ टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करें.

'शौचालयों का कराएं सत्यापन'

सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माण की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा कर अपेक्षित सुधार लाएं. शौचालयों के उपयोग का सत्यापन कराया जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि लाभार्थियों के चयन की कार्रवाई यथाशीघ्र पूरी कर सूची कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दें. इससे निर्माण जल्द से जल्द प्रारंभ हो सकेगा.

खाद्य सुरक्षा मिशन की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश
सीडीओ ने बैठक में निर्देश दिए कि अधिक से अधिक कार्डधारकों को ई-पाॅस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरित कराएं. साथ ही इस बात का प्रयास करें कि प्राॅक्सी वितरण कम से कम हो. आधार सीडिंग कार्य की प्रगति को भी बढ़ाएं. रिक्त दुकानों की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर दुकानों का संचालन सुनिश्चित कराएं. लाभार्थियों की लगातार समीक्षा करते रहें. समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन कर लक्ष्य को पूर्ण कराएं.

श्रम प्रवर्तन विभाग को दिए निर्देश
ईंट, भट्ठों पर कैम्प आयोजित कर अधिक से अधिक श्रमिकों को पंजीकरण करायें तथा विभागीय योजना से मनरेगा के श्रमिकों को भी आच्छादित करें। पौधरोपण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वर्षाकाल के लिए निर्धारित किये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अभी से प्रभावी कार्ययोजना तैयार कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाय।

निर्धारित सूचकांकों की भी समीक्षा की
सीडीओ कविता मीना ने कहा कि डे-बाई-डे माॅनीटरिंग की जाए. संबंधित अधिकारी से कहा कि अच्छी रैन्क वाले जनपदों से बात कर जिले की प्रगति में सुधार का प्रयास करें. वित्तीय समावेशन कार्य की समीक्षा के दौरान बैकों को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर खातों का अपडेशन कराएं.

ये अधिकार रहे मौजूद
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डीके सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, उप निदेशक कृषि डाॅ. आर.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे.

बहराइच: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों, 50 लाख रुपये से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों, नीति आयोग कार्यक्रमों और अन्य कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने सभी अधिकारियों को विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए.


सीडीओ ने बैठक में दिए ये निर्देश
सीडीओ ने बैठक में निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड निर्गत कराते हुए उन्हें स्वास्थ्य योजनाओं से लाभांवित किया जाए. संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लाभार्थियों को भुगतान की कार्रवाई समय से की जाए. स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित कराएं. सभी प्रकार की एंबुलेंस सेवाओं को मानक के अनुसार संचालित करें. निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवनों को मार्च तक पूरा कराने के साथ-साथ टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करें.

'शौचालयों का कराएं सत्यापन'

सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माण की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा कर अपेक्षित सुधार लाएं. शौचालयों के उपयोग का सत्यापन कराया जाए. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि लाभार्थियों के चयन की कार्रवाई यथाशीघ्र पूरी कर सूची कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दें. इससे निर्माण जल्द से जल्द प्रारंभ हो सकेगा.

खाद्य सुरक्षा मिशन की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश
सीडीओ ने बैठक में निर्देश दिए कि अधिक से अधिक कार्डधारकों को ई-पाॅस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरित कराएं. साथ ही इस बात का प्रयास करें कि प्राॅक्सी वितरण कम से कम हो. आधार सीडिंग कार्य की प्रगति को भी बढ़ाएं. रिक्त दुकानों की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर दुकानों का संचालन सुनिश्चित कराएं. लाभार्थियों की लगातार समीक्षा करते रहें. समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन कर लक्ष्य को पूर्ण कराएं.

श्रम प्रवर्तन विभाग को दिए निर्देश
ईंट, भट्ठों पर कैम्प आयोजित कर अधिक से अधिक श्रमिकों को पंजीकरण करायें तथा विभागीय योजना से मनरेगा के श्रमिकों को भी आच्छादित करें। पौधरोपण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वर्षाकाल के लिए निर्धारित किये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अभी से प्रभावी कार्ययोजना तैयार कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाय।

निर्धारित सूचकांकों की भी समीक्षा की
सीडीओ कविता मीना ने कहा कि डे-बाई-डे माॅनीटरिंग की जाए. संबंधित अधिकारी से कहा कि अच्छी रैन्क वाले जनपदों से बात कर जिले की प्रगति में सुधार का प्रयास करें. वित्तीय समावेशन कार्य की समीक्षा के दौरान बैकों को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर खातों का अपडेशन कराएं.

ये अधिकार रहे मौजूद
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डीके सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, उप निदेशक कृषि डाॅ. आर.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.