बहराइच : बहराइच के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान पुरी कॉलोनी में कोरोना पाजिटिव महिला ने आयोजित की पार्टी. महिला और पार्टी में शामिल 19 लोगों के विरुद्ध थाना दरगाह शरीफ में लॉक डाउन के उल्लंघन और महामारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला के गैर जनपद की यात्रा करने और बिना अनुमति के पार्टी आयोजित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
कोरोना पॉजिटिव महिला के पार्टी आयोजित करने पर मुकदमा दर्ज कोरोना पॉजिटिव महिला के पार्टी आयोजित करने पर मुकदमा दर्ज कोरोना पॉजिटिव महिला के पार्टी आयोजित करने पर मुकदमा दर्ज पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला ने लॉक डाउन के दौरान गाजियाबाद तक की यात्रा की थी. इन्होंने किसी कार्यक्रम के उपलक्ष्य में अपने घर पर 15 से 20 लोगों की पार्टी आयोजित की थी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी और ना ही पुलिस और प्रशासन से इसके लिए कोई अनुमति ही प्राप्त की थी.