ETV Bharat / state

बहराइच में बाइक सवारों को टक्कर मारकर पेड़ से टकराई कार, 4 की मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर

author img

By

Published : May 11, 2023, 3:33 PM IST

बहराइच के जरवल रोड इलाके में गुरुवार की दोपहर एक कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इसके बाद पेड़ से जाकर टकरा गई. हादसे में चार की जान चली गई, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है.

बहराइच में बाइक सवारों को टक्कर मारकर पेड़ से टकराई कार
बहराइच में बाइक सवारों को टक्कर मारकर पेड़ से टकराई कार

बहराइच : जरवल रोड थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर एक बजे बाइक सवारों को रौंदते हुए एक जायलो कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस हादसे के शिकार लोगों के नाम-पते की जानकारी जुटी रही है.

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जरवल रोड थाना क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज के पास गुरुवार की दोपहर एक जायलो कार लखनऊ की ओर जा रही थी. दोपहर एक बजे के आसपास एक बाइक सवार सामने आ गया. कार चालक ने बाइक सवारों को बचाने की कोशिश की, लेकिन रफ्तार ज्यादा होने के कारण कार अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए.

हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. घटनास्थल पर सीओ कमलेश कुमार सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह समेत अन्य पहुंच गए. घायलों को अस्पताल ले जाने के दौरान एक और युवक की मौत हो गई. जबकि पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें : बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, घर में मचा कोहराम

बहराइच : जरवल रोड थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर एक बजे बाइक सवारों को रौंदते हुए एक जायलो कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस हादसे के शिकार लोगों के नाम-पते की जानकारी जुटी रही है.

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जरवल रोड थाना क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज के पास गुरुवार की दोपहर एक जायलो कार लखनऊ की ओर जा रही थी. दोपहर एक बजे के आसपास एक बाइक सवार सामने आ गया. कार चालक ने बाइक सवारों को बचाने की कोशिश की, लेकिन रफ्तार ज्यादा होने के कारण कार अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए.

हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. घटनास्थल पर सीओ कमलेश कुमार सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह समेत अन्य पहुंच गए. घायलों को अस्पताल ले जाने के दौरान एक और युवक की मौत हो गई. जबकि पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें : बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, घर में मचा कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.