ETV Bharat / state

बहराइच, मथुरा और कन्नौज में सड़क हादसा, छह लोगों की मौत - बहराइच ब्रेकिंग न्यूज

बहराइच जनपद के रिसिया थाना क्षेत्र में आसाम रोड पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कन्नौज में सड़क हादसे में एक महिला और मथुरा में दो भाइयों की मौत हो गयी.

etv bharat
सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Jun 20, 2022, 12:08 PM IST

बहराइचः जनपद के रिसिया थाना क्षेत्र में आसाम रोड पर बाइक सवार युवकों को दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार की प्राइवेट बस ने रौंद दिया. मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना ग्रस्त बस और मोटर साइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

रिसिया थाना क्षेत्र के सिंघापुरवा गांव निवासी योगेश कुमार सोनकर (22) पुत्र राजित राम शहर के डिगीहा मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. योगेश ने इस वर्ष स्नातक की परीक्षा भी दी थी. योगेश रविवार को शाम 6 बजे के आसपास बाइक लेकर घर के लिए निकला. रास्ते में एक ग्रामीण और उसकी छह वर्षीय बेटी को लिफ्ट दी. योगेश ने उन लोगों को भी बाइक पर बिठा लिया.

बाइक जैसे ही रिसिया थाना क्षेत्र के आसाम रोड पर पेट्रोल टंकी के निकट पहुंची. तभी अचानक नानपारा की ओर दिल्ली से सवारियों को लेकर आ रही तेज रफ्तार की प्राइवेट बस ने बाइक में जोर दार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही बाइक सवार योगेश समेत तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस दुर्घटनग्रस्त बस और बाइक को कब्जे में ले लिया.

रिसिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने बताया कि कदमा दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. छात्र योगेश के पिता होमगार्ड हैं, जिनकी ड्यूटी सीडीओ कार्यालय में लगी हुई है. बच्ची और ग्रामीण की पहचान नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ेः अग्निपथ योजना, राहुल गांधी को निशाना बनाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन

कन्नौज में सौरिख थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बीती रात कानपुर से मथुरा जा रहे कार सवार परिवार को पीछे से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरहौली गांव के नजदीक रविवार रात सड़क हादसा हो गया, यहां आमने हादसे में दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बहराइचः जनपद के रिसिया थाना क्षेत्र में आसाम रोड पर बाइक सवार युवकों को दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार की प्राइवेट बस ने रौंद दिया. मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना ग्रस्त बस और मोटर साइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

रिसिया थाना क्षेत्र के सिंघापुरवा गांव निवासी योगेश कुमार सोनकर (22) पुत्र राजित राम शहर के डिगीहा मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. योगेश ने इस वर्ष स्नातक की परीक्षा भी दी थी. योगेश रविवार को शाम 6 बजे के आसपास बाइक लेकर घर के लिए निकला. रास्ते में एक ग्रामीण और उसकी छह वर्षीय बेटी को लिफ्ट दी. योगेश ने उन लोगों को भी बाइक पर बिठा लिया.

बाइक जैसे ही रिसिया थाना क्षेत्र के आसाम रोड पर पेट्रोल टंकी के निकट पहुंची. तभी अचानक नानपारा की ओर दिल्ली से सवारियों को लेकर आ रही तेज रफ्तार की प्राइवेट बस ने बाइक में जोर दार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही बाइक सवार योगेश समेत तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस दुर्घटनग्रस्त बस और बाइक को कब्जे में ले लिया.

रिसिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने बताया कि कदमा दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. छात्र योगेश के पिता होमगार्ड हैं, जिनकी ड्यूटी सीडीओ कार्यालय में लगी हुई है. बच्ची और ग्रामीण की पहचान नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ेः अग्निपथ योजना, राहुल गांधी को निशाना बनाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन

कन्नौज में सौरिख थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बीती रात कानपुर से मथुरा जा रहे कार सवार परिवार को पीछे से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरहौली गांव के नजदीक रविवार रात सड़क हादसा हो गया, यहां आमने हादसे में दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 20, 2022, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.