ETV Bharat / state

बहराइच में बीएसए ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

यूपी के बहराइच जिले में बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को चितौरा ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों को शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने की बात कही है.

बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बीएसए ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बीएसए ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:31 PM IST

बहराइच: जिले में बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शासन ने कड़े फरमान जारी किए हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश यादव ने गुरुवार को चितौरा ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों को शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने बेगमपुर परिषदीय विद्यालय में बीईओ और शिक्षकों को मध्यान्ह भोजन, स्वच्छता और शासन द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन शासन के निर्देशों के अनुरूप किए जाने के निर्देश दिए.

जिले में बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा जारी आदेश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने गुरुवार को चितौरा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बेगमपुर परिषदीय विद्यालय में बीईओ, प्रधान शिक्षकों तथा सहायक शिक्षकों के साथ स्वच्छता मध्यान भोजन समेत अन्य योजनाओं पर चर्चा की.

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फकीरे पुरवा प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि उनके भ्रमण कार्यक्रम का मकसद योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानना है. उन्होंने बताया कि फकीर पुरवा प्राथमिक विद्यालय में कोई शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित नहीं थे. उन्होंने बताया कि बेगम पुरवा में सभी उपस्थित थे. उदासीनता बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की बात भी बीएसए ने कही.

दरअसल कुछ दिनों पूर्व महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने एक आदेश जारी कर सभी शिक्षकों को स्कूलों में उपस्थित रहने को कहा था. इस आदेश के पीछे उनका उद्देश्य विद्यालय की साफ सफाई तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की तैयारी से है.

इस आदेश को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को एक पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने कहा था कि जिले के कई परिषदीय विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. उनकी साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन अब तक सुनिश्चित नहीं किया गया है. साथ ही लॉकडाउन के कारण प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का संचालन सुचारु रुप से नहीं किया गया है. यदि शिक्षक किसी प्रकार जिला मुख्यालय पहुंच भी गए तो दूरस्थ परिषदीय विद्यालयों में वह अपनी उपस्थिति कैसे सुनिश्चित करा सकते हैं. इन तमाम समस्याओं पर बीएसए की ओर से निदेशालय को अवगत कराया गया है. अभी तक निदेशालय की ओर इस बारे में कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं. यही कारण है कि विद्यालय भ्रमण के दौरान बीएसए का रुख आक्रामक नहीं रहा.

बहराइच: जिले में बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शासन ने कड़े फरमान जारी किए हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश यादव ने गुरुवार को चितौरा ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों को शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने बेगमपुर परिषदीय विद्यालय में बीईओ और शिक्षकों को मध्यान्ह भोजन, स्वच्छता और शासन द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन शासन के निर्देशों के अनुरूप किए जाने के निर्देश दिए.

जिले में बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा जारी आदेश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने गुरुवार को चितौरा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बेगमपुर परिषदीय विद्यालय में बीईओ, प्रधान शिक्षकों तथा सहायक शिक्षकों के साथ स्वच्छता मध्यान भोजन समेत अन्य योजनाओं पर चर्चा की.

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फकीरे पुरवा प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि उनके भ्रमण कार्यक्रम का मकसद योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानना है. उन्होंने बताया कि फकीर पुरवा प्राथमिक विद्यालय में कोई शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित नहीं थे. उन्होंने बताया कि बेगम पुरवा में सभी उपस्थित थे. उदासीनता बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की बात भी बीएसए ने कही.

दरअसल कुछ दिनों पूर्व महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने एक आदेश जारी कर सभी शिक्षकों को स्कूलों में उपस्थित रहने को कहा था. इस आदेश के पीछे उनका उद्देश्य विद्यालय की साफ सफाई तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की तैयारी से है.

इस आदेश को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को एक पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने कहा था कि जिले के कई परिषदीय विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. उनकी साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन अब तक सुनिश्चित नहीं किया गया है. साथ ही लॉकडाउन के कारण प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का संचालन सुचारु रुप से नहीं किया गया है. यदि शिक्षक किसी प्रकार जिला मुख्यालय पहुंच भी गए तो दूरस्थ परिषदीय विद्यालयों में वह अपनी उपस्थिति कैसे सुनिश्चित करा सकते हैं. इन तमाम समस्याओं पर बीएसए की ओर से निदेशालय को अवगत कराया गया है. अभी तक निदेशालय की ओर इस बारे में कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं. यही कारण है कि विद्यालय भ्रमण के दौरान बीएसए का रुख आक्रामक नहीं रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.