बहराइच: जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक मकान में पटाखा बनाते समय रविवार सुबह धमाका हो गया. इसमें एक बच्चे सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाका इतना जोरदार था कि पूरा रामपुर धोबिया बाजार हिल गया. आस-पास के क्षेत्रों में इसकी आवाज सुनाई दी. विस्फोट की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी पर खैरीघाट थाना प्रभारी के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी और चौकी इंचार्ज भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
खैरीघाट के थाना प्रभारी सतेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना क्षेत्र के रामपुर बाजार निवासी जुम्मन के घर की है. जहां अवैध पटाखा बनाने का कारोबार होता था. रविवार को जुम्मन के घर में पटाखा बन रहा था. इसी दौरान अज्ञात कारणों से विस्फोट हो गया. इसमें एक लड़का और 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें सूका उर्फ बतुला (70) पत्नी बकरीदी, बिट्टी (35) पत्नी जुम्मन, शबनम (16) पुत्री जुम्मन, शाहिद (7) पुत्र सुभान शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांचकर विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि...
पटाखा बनाते समय विस्फोट हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. जो घायल हैं उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि यहां कई वर्षों से पटाखे बनाए जा रहे थे. सहालग का समय होने के चलते पटाखों की मांग बढ़ जाती है, जिसके चलते ये लोग सुबह से पटाखे बनाने में लग जाते थे.
ये भी पढ़ेंः Holi In Mathura: छड़ी मार होली के दौरान भीड़ में घुसा सांड, लोगों को उठा-उठा के फेंकने का वीडिया वायरल