ETV Bharat / state

नदी को स्वच्छ बनाने के लिए भाजपा नेत्री ने की पहल - एकता जायसवाल

प्रतिभा संरक्षण इकाई की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष एकता जायसवाल ने गोलवा घाट पुल पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने पुल की रेलिंग पर बंधे पॉलिथीन को हटाया और लोगों से नदी में पॉलिथीन न फेंकने की अपील की.

bjp leader ekta jaiswal cleaned bridge
बीजेपी नेता एकता जायसवाल.
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:33 PM IST

बहराइच : भाजपा नेत्री व प्रदेश अध्यक्ष, प्रतिभा संरक्षण इकाई, महिला विंग एकता जायसवाल ने गोलवा घाट पुल पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने गोलवा घाट पुल की रेलिंग पर बरसों से लगे पॉलिथीन को हटाया और लोगों से कहा कि इस पुल का बड़ा महत्व है, क्योंकि इसके नीचे सरयू नदी बहती है. इसमें कूड़ा और पॉलिथीन डालकर लोग इसे प्रदूषित कर रहे हैं.

bjp leader ekta jaiswal cleaned bridge
पुल की रेलिंग पर बंधी पॉलिथीन.

एकता जायसवाल ने बताया कि हमने पुल पर बनी बाउंड्री पर पॉलिथीन बंधी हुई देखी, जिसके बाद हमने यह जानने की कोशिश की, कि यह पॉलिथीन क्यों बांधी जाती है. क्या यह कोई मन्नत की है या कुछ और. इसके बाद हमें पता चला कि लोग नदी में कूड़ा फेंकने के बाद पॉलिथीन वहीं बांध देते हैं. फिर वह पुल की बाउंड्री पर पहुंची और वहां की साफ-सफाई खुद अपनी टीम के साथ की और लोगों से अपील की, कि वहां पर गंदगी न फैलाएं. क्योंकि उस नदी के नीचे से पवित्र पावनी भगवान राम की सरयू नदी बहती है.

बहराइच : भाजपा नेत्री व प्रदेश अध्यक्ष, प्रतिभा संरक्षण इकाई, महिला विंग एकता जायसवाल ने गोलवा घाट पुल पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने गोलवा घाट पुल की रेलिंग पर बरसों से लगे पॉलिथीन को हटाया और लोगों से कहा कि इस पुल का बड़ा महत्व है, क्योंकि इसके नीचे सरयू नदी बहती है. इसमें कूड़ा और पॉलिथीन डालकर लोग इसे प्रदूषित कर रहे हैं.

bjp leader ekta jaiswal cleaned bridge
पुल की रेलिंग पर बंधी पॉलिथीन.

एकता जायसवाल ने बताया कि हमने पुल पर बनी बाउंड्री पर पॉलिथीन बंधी हुई देखी, जिसके बाद हमने यह जानने की कोशिश की, कि यह पॉलिथीन क्यों बांधी जाती है. क्या यह कोई मन्नत की है या कुछ और. इसके बाद हमें पता चला कि लोग नदी में कूड़ा फेंकने के बाद पॉलिथीन वहीं बांध देते हैं. फिर वह पुल की बाउंड्री पर पहुंची और वहां की साफ-सफाई खुद अपनी टीम के साथ की और लोगों से अपील की, कि वहां पर गंदगी न फैलाएं. क्योंकि उस नदी के नीचे से पवित्र पावनी भगवान राम की सरयू नदी बहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.