ETV Bharat / state

बहराइच: भाजपा-कांग्रेस ने प्रदर्शन कर एक-दूसरे पर लगाए आरोप-प्रत्यारोप - सोनिया गांधी

यूपी के बहराइच में भाजपा और कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. भाजपा ने राफेल को लेकर पीएम मोदी पर किए गए टिप्पणी के लिए मांफी मांगने की मांग की. वहीं कांग्रेस ने एसपीजी सुरक्षा हटाया जाने की निंदा की.

भाजपा-कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 2:18 AM IST

बहराइच: भारतीय जनता पार्टी और युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर राफेल की खरीद को लेकर प्रधानमंत्री पर अमर्यादित और झूठे बयान दिए जाने के आरोप लगाते हुए निंदा की. राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग राष्ट्रपति से की गई. साथ ही राहुल गांधी से जनता से माफी मांगे जाने की बात भी कही गई.

भाजपा-कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.


कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए आरोप
वहीं कांग्रेस ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के खिलाफ भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए. दोनों दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.


माफी मांगे राहुल और कांग्रेस
जिले में भारतीय जनता पार्टी ने राफेल सौदा को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान की निंदा करते हुए कार्रवाई किए जाने और माफी मांगे जाने की मांग की. प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को कर्तव्यों का बोध नहीं है. इसलिए वह बड़े-बड़े मंचों पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाने का काम करते हैं.


उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री का पद एक संवैधानिक पद है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बड़े-बड़े मंचों पर प्रधानमंत्री चोर है की बयानबाजी करते रहे हैं. इसके लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय भी उनको फटकार लगा चुका है. इसलिए भाजपा राहुल गांधी के बयानों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से मांग की गई है कि वह राहुल गांधी द्वारा इस तरह की टिप्पणी किए जाने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करे.

पढ़ें:- स्वामी चिन्मयानंद की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने की निंदा
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर जेपी मिश्रा ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाया जाए की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेहरू परिवार ने देश को अपने लहु से सींचा है. उन्होंने कहा कि इस परिवार की सुरक्षा व्यवस्था को कम करना साजिश का हिस्सा प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा क्यों हटाई गई? इसके लिए सरकार जवाब दें. उन्होंने कहा कि वह सुरक्षा हटाए जाने की निंदा करते हैं. उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

बहराइच: भारतीय जनता पार्टी और युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर राफेल की खरीद को लेकर प्रधानमंत्री पर अमर्यादित और झूठे बयान दिए जाने के आरोप लगाते हुए निंदा की. राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग राष्ट्रपति से की गई. साथ ही राहुल गांधी से जनता से माफी मांगे जाने की बात भी कही गई.

भाजपा-कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.


कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए आरोप
वहीं कांग्रेस ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के खिलाफ भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए. दोनों दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.


माफी मांगे राहुल और कांग्रेस
जिले में भारतीय जनता पार्टी ने राफेल सौदा को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए गए बयान की निंदा करते हुए कार्रवाई किए जाने और माफी मांगे जाने की मांग की. प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को कर्तव्यों का बोध नहीं है. इसलिए वह बड़े-बड़े मंचों पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाने का काम करते हैं.


उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री का पद एक संवैधानिक पद है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बड़े-बड़े मंचों पर प्रधानमंत्री चोर है की बयानबाजी करते रहे हैं. इसके लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय भी उनको फटकार लगा चुका है. इसलिए भाजपा राहुल गांधी के बयानों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से मांग की गई है कि वह राहुल गांधी द्वारा इस तरह की टिप्पणी किए जाने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करे.

पढ़ें:- स्वामी चिन्मयानंद की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने की निंदा
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर जेपी मिश्रा ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाया जाए की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेहरू परिवार ने देश को अपने लहु से सींचा है. उन्होंने कहा कि इस परिवार की सुरक्षा व्यवस्था को कम करना साजिश का हिस्सा प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा क्यों हटाई गई? इसके लिए सरकार जवाब दें. उन्होंने कहा कि वह सुरक्षा हटाए जाने की निंदा करते हैं. उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

Intro:एंकर:- बहराइच में भारतीय जनता पार्टी और युवक कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. भाजपा ने जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर राफेल विमान की खरीद को लेकर प्रधानमंत्री पर अनर्गल अमर्यादित और झूठे बयान दिए जाने के आरोप लगाते हुए उसकी निंदा की. राहुल गांधी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग राष्ट्रपति से की. साथ ही राहुल गांधी से जनता से माफी मांगे जाने की बात कही. वहीं कांग्रेस ने सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के खिलाफ भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाएं. दोनों दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.


Body:वीओ-1- बहराइच में भारतीय जनता पार्टी ने राफेल सौदा को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री के विरुद्ध दिए गए बयान की निंदा करते हुए. राहुल गांधी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने और उनसे माफी मांगे जाने की मांग की.
प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री अनुपमा जयसवाल ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को कर्तव्यों का बोध नहीं है. इसलिए वह बड़े-बड़े मंचों पर देश के प्रधानमंत्री पर आरोप लगाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं होता है. वह एक संवैधानिक पद है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बड़े-बड़े मंचों पर प्रधानमंत्री चोर है की बयानबाजी करते रहे हैं. इसके लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय भी उनको फटकार लगा चुका है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के बयानों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से मांग की गई है कि वह राहुल गांधी द्वारा इस तरह की टिप्पणी किए जाने के लिए उनके विरुद्ध कार्रवाई करें. उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान की निंदा करते हुए कहा कि मैं उनके प्रधानमंत्री को चोर कहे जाने के बयान की निंदा करती हूं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा राफेल सौदे पर दिए गए बयान की भर्त्सना करती हूं.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर जेपी मिश्रा ने सोनिया गांधी राहुल और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाया जाए की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेहरू परिवार ने देश को अपने लहु से सींचा है. देश जानता है कि राहुल गांधी और इंदिरा गांधी की किस तरह से हत्या हुई. उन्होंने कहा कि इस परिवार की सुरक्षा व्यवस्था को कम करना साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा क्यों हटाई गई इसके लिए सरकार जवाब दें. उन्होंने कहा कि वह सुरक्षा हटाए जाने की निंदा करते हैं. उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.
बाइट:-1-अनुपमा जायसवाल पूर्व मंत्री उ.प्र.सरकार 2-ई. जे.पी.मिश्रा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष


Conclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.