ETV Bharat / state

गुरुकुल की स्थापना के लिए भूमिपूजन, प्रकृति संरक्षण का लिया संकल्प

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 1:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार को गुरुकुल स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलाया गया. वक्ताओं ने बताया कि गुरुकुल स्थापना से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.

गुरुकुल स्थापना
गुरुकुल स्थापना

बहराइचः जिले के नगरौर गांव में सोमवार को गुरुकुल स्थापना के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर आंवला वृक्ष का भी पूजन किया गया. पूजन में मौजूद लोगों ने मिलकर प्रकृति संरक्षण का भी संकल्प लिया. इस अवसर पर आश्रम प्रमुख स्वामी विष्णु देवाचार्य ने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में संस्कृति का काफी पतन हुआ. ऐसे में गुरुकुल की स्थापना भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान में बहुमूल्य योगदान देगी.

आंवला वृक्ष का पूजन
आंवला वृक्ष का पूजन

भारतीय संस्कृति का ज्ञान
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को पौराणिक हनुमंत आश्रम नगरौर में गुरुकुल स्थापना के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया. साथ ही आंवला वृक्ष का श्रद्धा एवं आस्था के साथ पूजन- अर्चन कर प्रकृति संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनंद स्वरूप शंकराचार्य प्रमुख मठ बंगलोर, संयोजक अरुण पाण्डेय , महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, प्रवक्ता दिवाकर पाण्डेय, धर्म जागरण अभियान अवध क्षेत्र के समन्वयक सुरेंद्र जी, अर्जुन कुमार दिलीप, हरीशचंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित हनुमान प्रसाद मिश्र, आश्रम प्रमुख स्वामी विष्णुदेवचार्य महाराज, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, विनय पाण्डेय एडवोकेट समेत दर्जनों मठ-मंदिर प्रमुख व समाजसेवियों ने सहभागिता की. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गुरुकुल की स्थापना के बाद बच्चों को वेद पुराण की शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति की भी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के शासन काल के समय अपसंस्कृति को बढ़ावा दिया गया. इससे भारतीय संस्कृति खतरे में पड़ गई. ऐसे में गुरुकुल की स्थापना भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकेगी.

पूजन में उपस्थित लोग
पूजन में उपस्थित लोग

बहराइचः जिले के नगरौर गांव में सोमवार को गुरुकुल स्थापना के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर आंवला वृक्ष का भी पूजन किया गया. पूजन में मौजूद लोगों ने मिलकर प्रकृति संरक्षण का भी संकल्प लिया. इस अवसर पर आश्रम प्रमुख स्वामी विष्णु देवाचार्य ने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में संस्कृति का काफी पतन हुआ. ऐसे में गुरुकुल की स्थापना भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान में बहुमूल्य योगदान देगी.

आंवला वृक्ष का पूजन
आंवला वृक्ष का पूजन

भारतीय संस्कृति का ज्ञान
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को पौराणिक हनुमंत आश्रम नगरौर में गुरुकुल स्थापना के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया. साथ ही आंवला वृक्ष का श्रद्धा एवं आस्था के साथ पूजन- अर्चन कर प्रकृति संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनंद स्वरूप शंकराचार्य प्रमुख मठ बंगलोर, संयोजक अरुण पाण्डेय , महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, प्रवक्ता दिवाकर पाण्डेय, धर्म जागरण अभियान अवध क्षेत्र के समन्वयक सुरेंद्र जी, अर्जुन कुमार दिलीप, हरीशचंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित हनुमान प्रसाद मिश्र, आश्रम प्रमुख स्वामी विष्णुदेवचार्य महाराज, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, विनय पाण्डेय एडवोकेट समेत दर्जनों मठ-मंदिर प्रमुख व समाजसेवियों ने सहभागिता की. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गुरुकुल की स्थापना के बाद बच्चों को वेद पुराण की शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति की भी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के शासन काल के समय अपसंस्कृति को बढ़ावा दिया गया. इससे भारतीय संस्कृति खतरे में पड़ गई. ऐसे में गुरुकुल की स्थापना भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकेगी.

पूजन में उपस्थित लोग
पूजन में उपस्थित लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.