बहराइच : नानपारा क्षेत्र में 10 अक्टूबर को जानलेवा हमले में घायल युवक (Bahraich shekhu murder case) ने शुक्रवार को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया. मौत की खबर आते ही परिवार में मातम का माहौल छा गया और जिले की पुलिस भी युवक के घर पर पहुंच गई. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है.
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के राकेश टाकीज के पास 10 अक्टूबर को देर शाम एक युवक ने शेखू पर धारदार औजार से दबंगों ने हमला कर दिया था. दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर फिल्मी अंदाज में चाकू से मारा था. दबंगों ने चाकू से युवक की गर्दन और सिर पर कई ताबड़तोड़ वार किए थे. इस वारदात के बाद चारों तरफ खून ही खून दिखाई देने लगा था. इसके बाद दबंग धारदार हथियार लहराते हुए फरार हो गए थे. दबंगों की हरकत देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी.
घायल शेखू को सीएचसी नानपारा भर्ती कराया गया था लेकिन युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हालत सामान्य न होते देखकर डॉक्टरों ने घायल शेखू को तुरंत लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. शुक्रवार को लखनऊ ट्रामा सेंटर में शेखू की इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर मौत हो गई. शेखू के भाई शेरू ने मौत की पुष्टि की है. मौत की खबर से मोहल्ले में तनाव और गम का माहौल बना है. हालात पर काबू रखने के लिए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पढ़ें : बीच बाजार दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा, लखनऊ रेफर