ETV Bharat / state

तीन मासूमों और महिला की नृशंस हत्या के मामले में बहराइच पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट - बहराइच समाचार

12 सितंबर को माधवपुर के नजदीक तीन मासूमों और महिला की नृशंस हत्या का मामला. बहराइच पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट. नाबालिग आरोपी के परिजनों ने दाखिल की टीसी.

bahraich police
bahraich police
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 9:28 PM IST

बहराइच: 11 व 12 सितंबर को फखरपुर थाना क्षेत्र के बसंता और माधवपुर में मासूमों समेत चार शव बरामद हुए थे. कुछ ही दिनों में बहराइच पुलिस को सुराग मिला और आरोपी पकड़े गये. गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किए.

इनमें एक आरोपी ने न तो गिरफ्तारी के समय बताया था कि वो नाबालिग है और न ही जेल जाने के बाद. आरोप पत्र अदालत में दाखिल होने के बाद परिजनों ने टीसी दाखिल की है. जिसके अनुसार वो नाबालिग है. महाराष्ट्र के मुंब्रा निवासी 35 वर्षीय मैरी काशी कत्रायन, 11 वर्षीय राजाती, सात वर्षीय जोसेफ, चार वर्षीय सौंदर्या की फखरपुर थाना क्षेत्र के ततेहरा निवासी सलमान, ननकू और एक अन्य किशोर ने अलग-अलग जगहों पर गला रेतकर हत्या कर दी थी.

इस मामले की तफ्तीश सीओ कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह कर रहे थे. उनके द्वारा तमाम साक्ष्यों व डीएनए परीक्षण रिपोर्ट, सर्विलांस रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट सीजेएम अदालत में दाखिल की गयी. यहां पर आरोपी के अधिवक्ता ने उसे नाबालिग बताकर, उसकी चार्जशीट किशोर न्यायालय में भेजने की अर्जी दी थी.

इसे अदालत ने मंजूर करके किशोर को न्यायालय भेज दिया. घटना के काफी दिन बीत जाने के बाद प्राथमिक विद्यालय ततेहरा से नौ अक्टूबर को टीसी जारी की गयी जिसमें उसकी जन्मतिथि 15 मई 2005 दर्शाई गई है. ये लोगों के गले नहीं उतर रहा है. एएसपी शहर अशोक कुमार ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर जांच कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें- कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ लखनऊ में हो सकता है देशद्रोह का मुकदमा, भाजपा नेता ने की शिकायत



11 सितंबर को फखरपुर के गजाधरपुर बसंता और 12 सितंबर को माधवपुर के नजदीक तीन मासूमों एवं महिला की नृशंस हत्या के बाद फेंके गए शव मिले थे. इस सामूहिक हत्या की वारदात से पूरा जिला दहल उठा था. पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने टीम गठित कर महाराष्ट्र भेजी और शवों की शिनाख्त करायी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बहराइच: 11 व 12 सितंबर को फखरपुर थाना क्षेत्र के बसंता और माधवपुर में मासूमों समेत चार शव बरामद हुए थे. कुछ ही दिनों में बहराइच पुलिस को सुराग मिला और आरोपी पकड़े गये. गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किए.

इनमें एक आरोपी ने न तो गिरफ्तारी के समय बताया था कि वो नाबालिग है और न ही जेल जाने के बाद. आरोप पत्र अदालत में दाखिल होने के बाद परिजनों ने टीसी दाखिल की है. जिसके अनुसार वो नाबालिग है. महाराष्ट्र के मुंब्रा निवासी 35 वर्षीय मैरी काशी कत्रायन, 11 वर्षीय राजाती, सात वर्षीय जोसेफ, चार वर्षीय सौंदर्या की फखरपुर थाना क्षेत्र के ततेहरा निवासी सलमान, ननकू और एक अन्य किशोर ने अलग-अलग जगहों पर गला रेतकर हत्या कर दी थी.

इस मामले की तफ्तीश सीओ कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह कर रहे थे. उनके द्वारा तमाम साक्ष्यों व डीएनए परीक्षण रिपोर्ट, सर्विलांस रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट सीजेएम अदालत में दाखिल की गयी. यहां पर आरोपी के अधिवक्ता ने उसे नाबालिग बताकर, उसकी चार्जशीट किशोर न्यायालय में भेजने की अर्जी दी थी.

इसे अदालत ने मंजूर करके किशोर को न्यायालय भेज दिया. घटना के काफी दिन बीत जाने के बाद प्राथमिक विद्यालय ततेहरा से नौ अक्टूबर को टीसी जारी की गयी जिसमें उसकी जन्मतिथि 15 मई 2005 दर्शाई गई है. ये लोगों के गले नहीं उतर रहा है. एएसपी शहर अशोक कुमार ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर जांच कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें- कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ लखनऊ में हो सकता है देशद्रोह का मुकदमा, भाजपा नेता ने की शिकायत



11 सितंबर को फखरपुर के गजाधरपुर बसंता और 12 सितंबर को माधवपुर के नजदीक तीन मासूमों एवं महिला की नृशंस हत्या के बाद फेंके गए शव मिले थे. इस सामूहिक हत्या की वारदात से पूरा जिला दहल उठा था. पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने टीम गठित कर महाराष्ट्र भेजी और शवों की शिनाख्त करायी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.