बहराइचः हरियाणा से आने वाले नागरिकों के लिए रहने, खाने व स्वास्थ्य जांच आदि की व्यवस्था जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय और संजीवनी ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में की गई है. जिलाधिकारी शम्भू कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने अन्य अधिकारियों के साथ सोमवार देर रात दोनों जगहों का निरीक्षण किया.
डीएम और एसपी ने लिया जायजा
जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बताया गया कि यहां पर 144 लोग हरियाणा से पहुंचे हैं. इसमें से 32 लोग जनपद श्रावस्ती के थे, जिन्हें भेज दिया गया. इसी प्रकार संजीवनी ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 219 लोग यहां आए थे, जिनमें से 35 व्यक्ति श्रावस्ती जनपद, 02 गोण्डा के थे, जिन्हें भेज दिया गया है.
जवाहर नवोदय तथा संजीवनी कॉलेज में व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परिसर व कक्षों की समुचित साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन व प्रकाश व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस दौरान डीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा.
मौके पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डॉ.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, जिला गन्ना अधिकारी शेलेश मौर्य, बी.डी.ओ. तेजवापुर चन्द्र भूषण यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.