बहराइच: गोंडा मार्ग पर शिव नगर स्थित जेपी फूड प्रतिष्ठान पर रविवार शाम को 6 सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोल दिया. व्यापारी समेत परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए. लूटपाट की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सीओ नगर, कोतवाल देहात, कोतवाल नगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
पुलिस के मुताबिक कोतवाली देहात क्षेत्र के बहराइच गोंडा मार्ग पर आलोक कुमार बथवाल उर्फ पट्टू भैया की जेपी फूड के नाम से होलसेल की दुकान है. रविवार की देर शाम लगभग 9:00 बजे सशस्त्र बदमाशों ने व्यापारी की दुकान पर धावा बोला. बदमाशों ने दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया और असलहे के दम पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया. इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की.
वहीं, घटना के दूसरे दिन व्यापारी के घर पर शहर के व्यापारी नेता बृजमोहन मातन, भाजपा नेता हरिश्चंद्र गुप्ता अन्य व्यापारियों के साथ पहुंचे और घटना पर आक्रोश जताया. पीड़ित व्यापारी आलोक कुमार बथवाल का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर में बदमाशों द्वारा पैसा लूटने की बात नहीं लिखी है. बस उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.
चोरों ने उड़ाए लाखों के माल
उधर, देहात कोतवाली क्षेत्र में रविवार को चोरों ने नकदी, जेवरात समेत लाखों के माल पर हाथ साफ दिया. देहात कोतवाली क्षेत्र के ढपालीपुरवा भोगाजोत निवासी मुकुल उर्फ वीरेंद्र कुमार रिश्तेदारी में परिवार के साथ गए थे. रविवार की रात चोराें ने उसके घर पर धावा बोल दिया और घर में रखी एक लाख 77 हजार की नकदी, सोने का हार, झाला, सोने की मोहर, तीन जोड़ी पायल समेत अन्य जेवरात पर हाथ साफ कर दिए. सोमवार को जब परिवारजन नेपाल से वापस आए तो चैनल गेट पर लगा ताला टूटा पड़ा था और अलमारी में रखा नकदी व जेवरात गायब था. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पीड़ित ने बताया कि मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है. लेकिन पुलिस चोरों का अब तक पता नहीं लगा पाई है. वहीं, देहात कोतवाल सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही पीड़ित ने कोई तहरीर मिली है.
यह भी पढ़ें: वकील को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अधिवक्ताओं का गुस्सा हुआ शांत