ETV Bharat / state

एएनएम संविदा संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

बहराइच में सोमवार को एएनएम संविदा संघ ने प्रदेश संयोजिका के नेतृत्व में कोरोनाकाल में अपनी भूमिका को दर्शाते हुए विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. एएनएम संविदा संघ ने गृह जनपद में तबादला और समान कार्य, समान वेतन देने की बात कही है.

एएनएम संविदा संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
एएनएम संविदा संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : May 18, 2021, 7:21 AM IST

बहराइच: आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है. कोरोना ने ना जाने कितनों का परिवार उजाड़ दिया है. मृतकों की लिस्ट में स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं. ऐसे में एएनएम संविदा संघ ने प्रदेश संयोजिका के नेतृत्व में कोरोनाकाल में अपनी भूमिका को दर्शाते हुए, विभिन्न मांगों को लेकर हाथ में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कोरोना महामारी से अपनी जान गंवाने वाले कर्मचारियों को श्रद्धांजलि भी दी गई. प्रदर्शकारी एएनएम ने हाथों में मांग पत्र का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया.

एएनएम संविदा संघ की मांग
एएनएम संविदा संघ की प्रदेश संयोजिका प्रेमलता पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लगभग 16 हजार एएनएम संविदा पर तैनात हैं. एएनएम का आरोप है कि हमने बार-बार सीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराकर उसके निस्तारण की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है. इसलिए हम लोगों ने आज प्रदर्शन किया है. हमारी कुछ मांगे हैं जैसे गृह जनपद में तबादला, समान कार्य, समान वेतन, एएनएम का वेतन 25000 किए जाने व पेड परीक्षा कराए बिना नियमितीकरण की मांग की.

इसे भी पढ़ें:कोरोना का खौफः बैंड-बाजा न बाराती, मंदिर में रचाई शादी

इस प्रदर्शन में रेनू मौर्या, प्रिया जैसवार, सृष्टि वर्मा, ओमवती, आकांक्षा यादव, गायत्री, बबीता, आराधना, सरोज भारती, मीनू, प्रमिला, प्रेमलता पांडेय मौजूद रहीं.

बहराइच: आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है. कोरोना ने ना जाने कितनों का परिवार उजाड़ दिया है. मृतकों की लिस्ट में स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं. ऐसे में एएनएम संविदा संघ ने प्रदेश संयोजिका के नेतृत्व में कोरोनाकाल में अपनी भूमिका को दर्शाते हुए, विभिन्न मांगों को लेकर हाथ में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कोरोना महामारी से अपनी जान गंवाने वाले कर्मचारियों को श्रद्धांजलि भी दी गई. प्रदर्शकारी एएनएम ने हाथों में मांग पत्र का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया.

एएनएम संविदा संघ की मांग
एएनएम संविदा संघ की प्रदेश संयोजिका प्रेमलता पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लगभग 16 हजार एएनएम संविदा पर तैनात हैं. एएनएम का आरोप है कि हमने बार-बार सीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराकर उसके निस्तारण की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है. इसलिए हम लोगों ने आज प्रदर्शन किया है. हमारी कुछ मांगे हैं जैसे गृह जनपद में तबादला, समान कार्य, समान वेतन, एएनएम का वेतन 25000 किए जाने व पेड परीक्षा कराए बिना नियमितीकरण की मांग की.

इसे भी पढ़ें:कोरोना का खौफः बैंड-बाजा न बाराती, मंदिर में रचाई शादी

इस प्रदर्शन में रेनू मौर्या, प्रिया जैसवार, सृष्टि वर्मा, ओमवती, आकांक्षा यादव, गायत्री, बबीता, आराधना, सरोज भारती, मीनू, प्रमिला, प्रेमलता पांडेय मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.