ETV Bharat / state

AIMIM ने आला बख्श पुरवा में चलाया अभियान, 50 लोगों ने ली सदस्यता - बहराइच हिंदी खबरें

बहराइच में एआईएमआईएम पार्टी की सदस्यता 50 से अधिक लोगों ने ली. मटेरा विधानसभा अध्यक्ष हाफिज तौफीक अहमद के आदेश अनुसार मौलाना सिराज अहमद मदनी की ओर से यह सदस्यता अभियान चलाया गया.

लोगों ने ली सदस्यता
लोगों ने ली सदस्यता
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 6:01 PM IST

बहराइच: जिले के मटेरा विधानसभा क्षेत्र के चित्तौरा ब्लाक के बेगम पुर के ग्राम आला बख्श पुरवा में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली साहब के मिशन 2022 के तहत सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंडल प्रभारी प्रदेश संयुक्त सचिव अल्ताफ अहमद, जिलाध्यक्ष मिर्जा शमीम बेग और मटेरा विधानसभा अध्यक्ष हाफिज तौफीक अहमद के आदेश अनुसार मौलाना सिराज अहमद मदनी की ओर से यह सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें 50 से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

यह भी पढ़ें: डीएम का आदेश, चीनी मिल करें बकाया गन्ने का भुगतान

लोगों ने ली सदस्यता

कार्यक्रम में मुसलमानों के अलावा अनुसूचित जाति के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर सदस्यता अभियान में भाग लिया. सब लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसमें हाफिज मोहम्मद अरशद नूरी, रियाजुददीन, मौलाना नूरूससलाम मजाहरी, हसन अली प्रधान, अजमत अली, शमशाद अहमद, हबीबुद्दीन, अब्दुल रहमान,बदरुससलाम, जाबिर, मौलाना शरीफ़ कासमी, मौलवी शफी नूरी, सईद अहमद, मोहम्मद हनीफ, फारूक खान, इरशाद अली,असलम, मंसूर अली,जुबेर अहमद, मोहम्मद शरीफ, इद्रीस, शाबान, अरमान अली, अब्दुल सलाम, झलारी, जलालुद्दीन, जननन, राजू आदि लोग शामिल हुए. इस अवसर पर तेजवा पुर के ब्लाक अध्यक्ष फैजान खां, ग्राम सभा बौंडी फतेहउललाह पुर के सचिव मोहम्मद यासर के अलावा कई लोग उपस्थित रहे.

बहराइच: जिले के मटेरा विधानसभा क्षेत्र के चित्तौरा ब्लाक के बेगम पुर के ग्राम आला बख्श पुरवा में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली साहब के मिशन 2022 के तहत सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंडल प्रभारी प्रदेश संयुक्त सचिव अल्ताफ अहमद, जिलाध्यक्ष मिर्जा शमीम बेग और मटेरा विधानसभा अध्यक्ष हाफिज तौफीक अहमद के आदेश अनुसार मौलाना सिराज अहमद मदनी की ओर से यह सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें 50 से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

यह भी पढ़ें: डीएम का आदेश, चीनी मिल करें बकाया गन्ने का भुगतान

लोगों ने ली सदस्यता

कार्यक्रम में मुसलमानों के अलावा अनुसूचित जाति के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर सदस्यता अभियान में भाग लिया. सब लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसमें हाफिज मोहम्मद अरशद नूरी, रियाजुददीन, मौलाना नूरूससलाम मजाहरी, हसन अली प्रधान, अजमत अली, शमशाद अहमद, हबीबुद्दीन, अब्दुल रहमान,बदरुससलाम, जाबिर, मौलाना शरीफ़ कासमी, मौलवी शफी नूरी, सईद अहमद, मोहम्मद हनीफ, फारूक खान, इरशाद अली,असलम, मंसूर अली,जुबेर अहमद, मोहम्मद शरीफ, इद्रीस, शाबान, अरमान अली, अब्दुल सलाम, झलारी, जलालुद्दीन, जननन, राजू आदि लोग शामिल हुए. इस अवसर पर तेजवा पुर के ब्लाक अध्यक्ष फैजान खां, ग्राम सभा बौंडी फतेहउललाह पुर के सचिव मोहम्मद यासर के अलावा कई लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.