बहराइच: लॉक डाउन का आज तीसरा दिन है. बहुत सारे लोग तो अपने घरों में हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो घरों से बाहर निकल रहे हैं. ये लोग नियमों को मानने को तैयार ही नहीं हैं. ऐसे लोगों के लिए बहराइच पुलिस ने अब उनको दंडित करना शुरू कर दिया है. ऐसे लोगों के लिए पुलिस उन्हें रोक कर डंडों से पीट रही है.
पुलिस की कार्रवाई के बावजूद ये लोग लॉक डाउन मैं अपने घरों से निकल कर सड़क पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ लोग गाड़ियों से को कुछ लोग पैदल ही निकल पड़ रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी की अपील को लोग नजरअंदाज कर रहे है. यदि यही हाल रहा को कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन टूटनी मुश्किल होगी.
पढ़ें: भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर