ETV Bharat / state

बहराइच : सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर प्रशासन गंभीर, बैंकों में पुलिस तैनात

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बैंक सेवा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किए.

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन अलर्ट
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 9:43 PM IST

बहराइच: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर गंभीर हो गया है. पुलिस बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के अभियान में जुटी है. जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह बैंक शाखाओं, एटीएम और बैंक सेवा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएं.


जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
बैंकों में साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. यह आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में किया गया. बैठक में जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह सभी बैंक शाखाओं, एटीएम और बैंक सेवा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित कराएं.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सर्वोत्तम उपाय है. सभी बैंक कर्मी और ग्राहक अनिवार्य रूप से हाथों की स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन स्वयं भी करें. ग्राहकों को भी पालन करने के लिए जागरूक करें. नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी एसडीएम और सीओ को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में स्थित बैंक शाखाओं, बैंक मित्र, एटीएम पर सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित सर्किल बनाकर उसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं.

-शंभू कुमार, जिलाधिकारी

बहराइच: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर गंभीर हो गया है. पुलिस बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के अभियान में जुटी है. जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह बैंक शाखाओं, एटीएम और बैंक सेवा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएं.


जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
बैंकों में साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. यह आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में किया गया. बैठक में जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह सभी बैंक शाखाओं, एटीएम और बैंक सेवा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित कराएं.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सर्वोत्तम उपाय है. सभी बैंक कर्मी और ग्राहक अनिवार्य रूप से हाथों की स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन स्वयं भी करें. ग्राहकों को भी पालन करने के लिए जागरूक करें. नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी एसडीएम और सीओ को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में स्थित बैंक शाखाओं, बैंक मित्र, एटीएम पर सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित सर्किल बनाकर उसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं.

-शंभू कुमार, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.