बहराइच : नगर कोतवाली क्षेत्र के कानूनगोपुरा निवासी युवती के अपहरण का मुकदमा पिता के तहरीर पर दर्ज किया गया था. बुधवार को पुलिस ने अपहरण के आरोपित को गिरफ्तार कर युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया. पकड़ा गया आरोपित नई दिल्ली का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें : अपहरण के बाद छात्रा की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सर्विलांस के सहारे छापा मार रही थी पुलिस
नगर कोतवाल निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कानूनगोपुरा पुलिस चौकी निवासी 18 वर्षीय युवती का कुछ दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया था. मामले में पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. अपहृत की बरामदगी को लेकर पुलिस टीम लगातार सर्विलांस के सहारे छापा मार रही थी.
कोतवाल ने बताया कि पुलिस टीम ने अपहृता को सकुशल बरामद करने के साथ ही आरोपित को नई दिल्ली के थाना पटेलनगर के गली नंबर 13 ओम निवास से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सौरभ वर्मा बताया जा रहा है. गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआइ अशोक कुमार, आरक्षी रामनगीना, महिला आरक्षी सोनी सिंह शामिल रहे.