बहराइच: पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर आम आदमी पार्टी जिला यूनिट ने शहीद उद्यान से कलेक्ट्रेट कचहरी तक बाइक को रस्सी से खींचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उन्होंने केंद्र सरकार को जनविरोधी सरकार करार दिया.
आप कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं किये गये तो आगामी दिनों में वह सड़कों पर उतरकर व्यापक और विशाल प्रदर्शन करेंगे. आप जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार जनविरोधी है. उसे लोगों को गुमराह करने का हुनर मालूम है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की मार झेल रही जनता पिछले 20 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सामना कर रही है और सरकार स्वयं को जनता का हितैषी बता रही है.
आप जिला अध्यक्ष ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है जब पेट्रोल का दाम डीजल के दाम से कम हो गया है. डीजल के दामों में भी पिछले 20 दिनों से बेतहाशा वृद्धि की गई है. इससे माल ढुलाई किराया भी बढ़ेगा. आम जनता पर व्यव भार बढ़ जाएगा. आप जिला अध्यक्ष ने कहा कि इसी प्रकार योगी राज में अपराध बेकाबू है और जनता भयभीत है.