बहराइच: कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के शिक्षक पर प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किए जाने के आरोप लगे हैं. अभिभावकों का कहना है कि छात्रों द्वारा इसकी शिकायत स्कूल सिस्टर से की गई. उनके द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर उन्होंने अभिभावकों को सूचित किया.
अभिभावकों द्वारा आक्रोश जताने के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने मौके का निरीक्षण किया. विद्यालय के प्रिंसिपल का कहना है कि घटना की जानकारी होने पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया है. वह इस संबंध में प्रबंध समिति की बैठक के बाद आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं.
घटना के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट जय प्रकाश पांडे का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वह सीओ सिटी के साथ मामले की जांच करने स्कूल पहुंचे. वहां बताया गया कि 28 जनवरी को शिक्षक ने छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसकी शिकायत सिस्टर से की गई. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. इसमें जो आरोपी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षक को निष्कासित कर दिया है. साथ ही विद्यालय प्रबंधन को अभिभावकों की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: जेल सिर्फ यातना गृह न रहे बल्कि सुधार गृह के रूप में करे कार्य: डीएम