ETV Bharat / state

बहराइच: छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने पर शिक्षक बर्खास्त

यूपी के बहराइच जिले में एक प्रतिष्ठित स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. वहीं अभिभावकों द्वारा आक्रोश व्यक्त करने पर आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया.

etv bharat
बहराइच में शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लीलता करने का आरोप.
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 2:37 AM IST

बहराइच: कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के शिक्षक पर प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किए जाने के आरोप लगे हैं. अभिभावकों का कहना है कि छात्रों द्वारा इसकी शिकायत स्कूल सिस्टर से की गई. उनके द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर उन्होंने अभिभावकों को सूचित किया.

जानकारी देते सिटी मजिस्ट्रेट.

अभिभावकों द्वारा आक्रोश जताने के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने मौके का निरीक्षण किया. विद्यालय के प्रिंसिपल का कहना है कि घटना की जानकारी होने पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया है. वह इस संबंध में प्रबंध समिति की बैठक के बाद आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं.

घटना के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट जय प्रकाश पांडे का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वह सीओ सिटी के साथ मामले की जांच करने स्कूल पहुंचे. वहां बताया गया कि 28 जनवरी को शिक्षक ने छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसकी शिकायत सिस्टर से की गई. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. इसमें जो आरोपी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षक को निष्कासित कर दिया है. साथ ही विद्यालय प्रबंधन को अभिभावकों की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: जेल सिर्फ यातना गृह न रहे बल्कि सुधार गृह के रूप में करे कार्य: डीएम

बहराइच: कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के शिक्षक पर प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किए जाने के आरोप लगे हैं. अभिभावकों का कहना है कि छात्रों द्वारा इसकी शिकायत स्कूल सिस्टर से की गई. उनके द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर उन्होंने अभिभावकों को सूचित किया.

जानकारी देते सिटी मजिस्ट्रेट.

अभिभावकों द्वारा आक्रोश जताने के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने मौके का निरीक्षण किया. विद्यालय के प्रिंसिपल का कहना है कि घटना की जानकारी होने पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया है. वह इस संबंध में प्रबंध समिति की बैठक के बाद आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं.

घटना के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट जय प्रकाश पांडे का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वह सीओ सिटी के साथ मामले की जांच करने स्कूल पहुंचे. वहां बताया गया कि 28 जनवरी को शिक्षक ने छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसकी शिकायत सिस्टर से की गई. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. इसमें जो आरोपी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षक को निष्कासित कर दिया है. साथ ही विद्यालय प्रबंधन को अभिभावकों की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: जेल सिर्फ यातना गृह न रहे बल्कि सुधार गृह के रूप में करे कार्य: डीएम

Intro:एंकर। बहराइच में एक प्रतिष्ठित स्कूल के शिक्षक पर प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किए जाने के आरोप लगे हैं। अभिभावकों का कहना है कि छात्रों द्वारा इसकी शिकायत स्कूल सिस्टर से की गई। उनके द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने पर उन्होंने अभिभावकों को सूचित किया। अभिभावकों द्वारा आक्रोश जताने के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने मौके का निरीक्षण किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। इसमें जो आरोपी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षक को निष्कासित कर दिया है। साथ ही विद्यालय प्रबंधन को अभिभावकों की शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।Body:वीओ-1-बहराइच के कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील व्यवहार किए जाने से अभिभावकों ने सख्त नाराजगी है। अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षक की अश्लील हरकत की शिकायत छात्रों द्वारा स्कूल की सिस्टर से की गई। उन्होंने देखने की बात तो कही। लेकिन आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे आक्रोशित शिक्षकों ने विद्यालय में जमकर विरोध जताया। उसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया। और शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। दूसरी और विद्यालय के प्रिंसिपल का कहना है कि घटना की जानकारी होने पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया है। वह इस संबंध में प्रबंध समिति की बैठक के बाद आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं। घटना के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट जय प्रकाश पांडे का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वह सीओ सिटी के साथ मामले की जांच करने स्कूल पहुंचे। वहां बताया गया कि 28 जनवरी को शिक्षक ने छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया। जिसकी शिकायत सिस्टर से की गई। छात्राओं ने इसकी शिकायत की। जिसे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित शिक्षकों ने विद्यालय ने जमकर विरोध जताया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने बताया है की अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन को यह निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई शिकायत देता है तो उसे पुलिस को सौंप कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराई जाए।
बाइट-1-जय प्रकाश पांडे सिटी मजिस्ट्रेट 2-अभिभावक 3-प्रिंसिपलConclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.