बहराइच: जिले में बेसिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान छेड़ रखा है. जिसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा की जमीनी हकीकत जानी जा रही है. इसी क्रम में विभिन्न ब्लॉकों के परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षा के प्रति उदासीनता बरतने और अनुपस्थित रहने वाले 9 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि 10 शिक्षकों को नोटिस दिया गया है.
प्रशासन के इस कदम से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है. ऐसे में जो भी शिक्षक शिक्षण कार्य के प्रति लापरवाह होगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी ने बताया कि शिक्षा के प्रति उदासीनता बरतने और अनुपस्थित रहने वाले 9 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. जबकि 10 को नोटिस जारी किया गया है. इनमें से दो नोटिस का जवाब आ गया है, जबकि आठ शिक्षक अभी जवाब नहीं दे सके हैं. उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बहराइच: दो सगी बहनों ने नदी में कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस