बहराइच: जिले में छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बहराइच में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार देर शाम 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि के बाद एक पुलिसकर्मी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस पुलिसकर्मी ने सड़क हादसे में कुछ लोगों की जान बचाई थी. इस सिपाही के कोरोना पॉजिटिव आने से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है.
दरअसल, यह सिपाही फखरपुर थाने पर तैनात था और 15 मई को सड़क दुर्घटना में कई घायलों को इस सिपाही ने अस्पताल पहुंचाया था. सिपाही के साथ तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के भी सैंपल लिए जाएंगे. फिलहाल फखरपुर थाने की बैरेक को सील कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा
देर रात लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया से आई रिपोर्ट में 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 72 हो गई है. जिले में अब तक 31 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 41 है.
2142 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए
बता दें कि अब तक कुल 2142 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें 2034 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. इनमें से 1970 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को चित्तौरा स्थित कोविड एल-1 हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.