बहराइच: जिले के थाना रिसिया क्षेत्र के आलिया बुलबुल गांव की घटना है. शनिवार की देर रात दो अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर 45 वर्षीय राजेंद्र भारती को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
अज्ञात बदमाशों ने की हत्या
जिले के थाना रिसिया क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है. रिसिया थाना क्षेत्र के आलिया बुलबुल में 45 वर्षीय राजेंद्र भारती अपने घर पर परिवार के साथ सोए हुए थे. अज्ञात बदमाशों ने देर रात राजेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर डायल 112 और स्थानीय थाने की पुलिस ने घायल को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
मृतक की पत्नी विमला भारती ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सोई हुई थीं. रात करीब 1:30 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने पति की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग संख्या 160/20, आईपीसी की धारा 302 के तहत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस टीमें गठित की हैं.
बीती रात बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के आलिया बुलबुल में अज्ञात बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. हत्या का अनावरण करने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
-विपिन कुमार, एसपी