बहराइच : नगर कोतवाली क्षेत्र के खत्रीपुरा निवासी रवि पांडेय का यूनियन बैंक में खाता है. युवक ने बताया कि 2 अप्रैल को एक व्यक्ति ने उसे मौसा बनकर फोन किया और 14 हजार रुपये खाते में भेजने की सूचना दी. दो रुपये खाते में भेजकर पैसे पाने की पुष्टि की. कुछ देर बाद 14 हजार 999 रुपये बैंक खाते में दोबारा भेजकर युवक को पैसे रिसीव करने के लिए कहा.
युवक ने जब पैसे रिसीव किए तो कुछ देर बाद उसके खाते से तीन बार में 44 हजार 997 हजार रूपये निकाल लिए गए. रवि का कहना है कि उसका एटीएम उसके पास है. फोन पर किसी प्रकार की जानकारी भी उन्होने नही दी थी, न ही उसेने किसी को खाता या एटीएम संबंधी जानकारी दी है. इसके बावजूद खाते से पैसा निकाल लिया गया है. नगर कोतवाल निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि "यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है. तहरीर मिलने पर जांचकर कार्रवाई की जाएंगी."