बहराइच: जिले में प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां कक्षा एक की छात्रा को क्लास रूम में बंद कर शिक्षक अपने घर चले गए. मासूम छात्रा की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीणों ने उसे किसी तरह से स्कूल के बाहर निकाला. घटना की सूचना पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधान शिक्षक और दो सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. वहीं रसोईए की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
जानें कैसे स्कूल में बंद रह गई छात्रा
- मामला जिले के विशेश्वरगंज ब्लॉक के बड़ागांव प्राथमिक विद्यालय का है.
- जहां कक्षा एक की छात्रा 6 साल की पूजा को स्कूल के शिक्षक क्लास रूम में भूल गए और विद्यालय बंद कर घर चले गए.
- छात्रा के रोने और चिल्लाने की आवाज पर आस-पास के ग्रामीणों ने उसे कक्ष से बाहर निकाला.
- घटना को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी ने प्रथम दृष्टया स्कूल के प्रधान शिक्षक अतुल मिश्रा, सहायक शिक्षिका मोनिका दीक्षित और पूजा वर्मा के साथ रसोईए को प्रथम दृष्टया दोषी पाया.
- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
- इस मामले में रसोईए पूनम की संविदा समाप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने माना की यह कृत्य अत्यंत गैर जिम्मेदाराना और निंदनीय है.
पढ़ें:- ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का अलख जगा रही हैं स्पेन की 'क्रिस्टीना'
विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं को पढ़ाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी विद्यालय कर्मियों की होती है. इस तरह का कृत्य क्षम्य नहीं है.
-एसके तिवारी , बेसिक शिक्षा अधिकारी