बहराइच: जिले में हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने स्वामी रामानंद इंटर कॉलेज अमराई के प्रधानाचार्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पेपर आउट होने की सूचना मिलने पर जिले में हड़कंप मच गया. जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर तीन लोगों के विरोध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
नकल माफिया गिरफ्तार
जहां एक ओर सरकार ने नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कडे़ फरमान जारी कर रखे हैं, वहीं दूसरी ओर नकल माफिया नकल के गोरखधंधे को परवान चढ़ाने में लगे हुए हैं. ताजा मामला थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र के अमराई गांव का सामने आया है. जहां स्वामी रामानंद इंटर कॉलेज हमराही के प्रधानाचार्य और उनके सहयोगी हाईस्कूल परीक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर आउट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिए गए हैं. उनके विरुद्ध जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा थाना दरगाह शरीफ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
शुक्रवार को हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र के बाहर वाट्सएप के माध्यम से भेज दिया गया, जिसका प्रिंटआउट निकालकर फोटो स्टेट कॉपी बेची जाने लगी. मामले का खुलासा होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा थाना दरगाह शरीफ में विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिन्हें पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वामी रामानंद इंटर कॉलेज हमराही के प्रधानाचार्य कंप्यूटर ऑपरेटर और एक सहयोगी को हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान का पेपर आउट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उनके पास से पेपर का फोटो स्टेट और अंसाल्व पेपर बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- बहराइचः जांच अधिकारी की धमकी के बाद शिकायतकर्ता की मौत