ETV Bharat / state

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत 20 छात्राओं को मिली साइकिल - नारी सशक्तीकरण अभियान

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत 20 बालिकाओं को पूर्व मंत्री और सदर विधायक अनुपमा जायसवाल व जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने साइकिल का वितरण किया.

छात्राओं को साइकिल वितरित
छात्राओं को साइकिल वितरित
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 9:11 PM IST

बहराइच: श्रम विभाग द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की कक्षा 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण अगली कक्षा में प्रवेशित एवं शिक्षारत होने वाली 20 बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया गया. पूर्व मंत्री और सदर विधायक अनुपमा जायसवाल व जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में बालिकाओं को साइकिल वितरित की.

साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शम्भु व सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने मौजूद छात्राओं को नव वर्ष 2021 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा ग्रहण करें. इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिजवान खान व समाजसेवी जय प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे.

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लाभ

उल्लेखनीय है कि श्रम विभाग द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम 02 संतान को कक्षा-01 से उच्चतर शिक्षा हेतु विभिन्न शर्तो के अधीन छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. योजना के तहत कक्षा 01 से 05 तक 150 रुपए, कक्षा 06 से 10 तक 200 रुपए, कक्षा 11 से 12 हेतु 250, स्नातक हेतु 1,000 रुपए व स्नातकोत्तर हेतु 2,000 रुपए प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.

इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग व मेडिकल के स्नातकोत्तर डिग्री के लिए 8,000 रुपए अथवा किसी विषय के अनुसंधान हेतु 12,000 रुपए प्रतिमाह की दर से प्रदान किये जाने का प्राविधान है. इसी योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों की कक्षा 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण बालिकाओं के अगली कक्षा में प्रवेशित एवं शिक्षारत होने पर उनके विद्यालय आने जाने के लिए लेडीज साइकिल दिये जाने भी व्यवस्था है.

बहराइच: श्रम विभाग द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की कक्षा 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण अगली कक्षा में प्रवेशित एवं शिक्षारत होने वाली 20 बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया गया. पूर्व मंत्री और सदर विधायक अनुपमा जायसवाल व जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में बालिकाओं को साइकिल वितरित की.

साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शम्भु व सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने मौजूद छात्राओं को नव वर्ष 2021 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा ग्रहण करें. इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिजवान खान व समाजसेवी जय प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे.

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लाभ

उल्लेखनीय है कि श्रम विभाग द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम 02 संतान को कक्षा-01 से उच्चतर शिक्षा हेतु विभिन्न शर्तो के अधीन छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. योजना के तहत कक्षा 01 से 05 तक 150 रुपए, कक्षा 06 से 10 तक 200 रुपए, कक्षा 11 से 12 हेतु 250, स्नातक हेतु 1,000 रुपए व स्नातकोत्तर हेतु 2,000 रुपए प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.

इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग व मेडिकल के स्नातकोत्तर डिग्री के लिए 8,000 रुपए अथवा किसी विषय के अनुसंधान हेतु 12,000 रुपए प्रतिमाह की दर से प्रदान किये जाने का प्राविधान है. इसी योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों की कक्षा 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण बालिकाओं के अगली कक्षा में प्रवेशित एवं शिक्षारत होने पर उनके विद्यालय आने जाने के लिए लेडीज साइकिल दिये जाने भी व्यवस्था है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.