बागपत: जिले के रमाला थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक निर्माणाधीन दूध डेयरी में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
घटना रमाला थाना क्षेत्र के कंडेरा गांव की है. मंगलवार रात भारत अपने बुआ के बेटे के साथ निर्माणाधीन दूध डेयरी में सोया रहा था. रात के लगभग तीन बजे दो बदमाश आए और भारत को गोली मारकर फरार हो गए. भारत को गंभीर हालत में बड़ौत सीएची में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चचेरे भाई ने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. एएसपी मनीष कुमार मिश्र कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला रंजिश का लग रहा है. तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.