बागपत: एक के बाद एक हो रही हत्याओं के बाद बागपत जिला दहल उठा है. बेखौफ बदमाश आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती बने हुए हैं. मामला बागपत कोतवाली इलाके का है, जहां घर के बाहर घूमने गए एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- घर से बाहर टहलने गए एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी.
- मामला कोतवाली बागपत क्षेत्र के अंडा गांव का है, जहां युवक मनोज अपने घर से टहलने के लिए निकला था.
- गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास पहुंचा तो वहां अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
- इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है.