बागपत: जनपद में महिला ने बस में छेड़छाड़ करने का (woman accused of molesting in baghpat) आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि, जब उसके पति ने आरोपी को रोका तो उसने जिले के टटीरी कस्बे में रुकवाकर उसके साथ मारपीट कर दी. इस घटना की शिकायत करने महिला परिजनों समेत थाने पहुंची. लेकिन अभी तक मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है.
महिला का आरोप है कि, थाने में शिकायत करने के बाद भी मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है. यह घटना गुरुवार (18 अगस्त) की देर रात की है. बता दें, कि मेरठ से बागपत जाने वाली बस में महिला अपने परिजनों के साथ अस्पताल से वापस अपने घर जा रही थी. तभी रास्ते में बस में सवार एक युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ (woman molesting in baghpat) की. वहीं, महिला ने जब इसका विरोध किया तो युवक दबंगई दिखाते हुए अपने अन्य साथियों के साथ महिला के पति से पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर के खौफ से महिला घर में कैद, एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है और ना ही कोई गिरफ्तारी हो पाई है. महिला शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है. वह मेरठ के एक अस्पताल से वापस बागपत लौट रही थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप