बागपत: जिले के मुबारिकपुर गांव में बिजली फॉल्ट के कारण गेहूं की फसल में आग लग गयी. दो किसानों की करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. गांव के किसान बसंत का पांच बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल जल गई. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली के तार खेतों में लटक रहे हैं. बार-बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चलाकर फसल को बचाने की कोशिश की जिसके कारण अन्य किसानों की फसल बच गयी.
इसे भी पढ़ेंः आंबेडकरनगर: किसानों पर आग की आफत, 10 बीघे से अधिक फसल जल कर राख
अगर किसान तत्परता नहीं दिखाते और जान पर खेलकर आग नहीं बुझाते तो सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो जाती. किसानों ने सरकार से फसल नुकसान की भरपाई के लिए आग्रह किए हैं. किसानों ने बताया कि धुआं निकलता हुआ देखा तो पता चला गेहूं की फसल में आग लगी हुई है. तारों मे स्पार्किंग होने की वजह से तार टूट गयी और आग लग गयी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप