ETV Bharat / state

ग्राम सचिवों ने दिया विकास भवन के बाहर धरना, जानें क्या रहा कारण

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 11:58 PM IST

बागपत जिले में ग्राम पंचायत सचिव सीडीओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. यहां पर सभी ने एसडीएम और कानूनगो के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. धरने पर बैठे ग्राम पंचायत सचिवों ने एसडीएम और कानूनगो पर बैठक में अभद्र व्यवहार करने और फर्जी तरीके से बूथ बदलवाने का आरोप लगाया है.

एसडीएम और कानूनगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज
एसडीएम और कानूनगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज

बागपत : जिले में बूथ बदलवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को ग्राम पंचायत सचिव सीडीओ कार्यालय पर जाकर धरने पर बैठ गए. सभी ने एसडीएम और कानूनगो के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. धरने पर बैठे ग्राम पंचायत सचिवों ने एसडीएम और कानूनगो पर बैठक में अभद्र व्यवहार करने और फर्जी तरीके से बूथ बदलवाने का आरोप लगाया.

गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराने का आरोप

पंचायत सचिव ने आरोप लगाया कि बूथ नहीं बदला तो उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में फर्जी तरीके से केस दर्ज करा दिया गया. जब पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी तो सदमे में पंचायत सचिव की सास ने दम तोड़ा दिया. धरने पर बैठे सचिवों ने एसडीएम और कानूनगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैं. धरने पर बैठे सभी सचिवों ने चेतावनी दी हैं कि यदि इन दोनों पर जल्द ही कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो वो कार्य का बहिष्कार करेंगे.

इसे भी पढ़ें-कासगंज : सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिवों को भेजा नोटिस

मीटिंग में बागपत ब्लॉक में आए लोगों से की अभद्रता

धरना दे रहे लोगों ने आरोप लगाया कि कल एसडीएम ने तहसील परिसर में मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग के दौरान बागपत ब्लॉक में आए लोगों के साथ गाली गलौज और बतमीजी की गई. साथ ही उन्हें मीटिंग से बहार निकाल दिया गया. फर्जी तरीके से बूथ बदलवाने का दबाव बनाया गया. मीटिंग में आए लोगों ने जब लिखित में मांगा तो उन्होंने मना कर दिया. उसी को लेकर के भूपेन्द्र कानूगो और एसडीएम दोनों ने गली गलौज कर उन्हें वहां से बाहर निकाल दिया. प्रमोद कुमार शर्मा के खिलाफ एफआईआर कराई गई है. उन्होंने कहा कि अब वे कोर्ट जाएंगे और एसडीएम, कानूगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराएंगे.

बागपत : जिले में बूथ बदलवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को ग्राम पंचायत सचिव सीडीओ कार्यालय पर जाकर धरने पर बैठ गए. सभी ने एसडीएम और कानूनगो के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. धरने पर बैठे ग्राम पंचायत सचिवों ने एसडीएम और कानूनगो पर बैठक में अभद्र व्यवहार करने और फर्जी तरीके से बूथ बदलवाने का आरोप लगाया.

गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराने का आरोप

पंचायत सचिव ने आरोप लगाया कि बूथ नहीं बदला तो उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में फर्जी तरीके से केस दर्ज करा दिया गया. जब पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी तो सदमे में पंचायत सचिव की सास ने दम तोड़ा दिया. धरने पर बैठे सचिवों ने एसडीएम और कानूनगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैं. धरने पर बैठे सभी सचिवों ने चेतावनी दी हैं कि यदि इन दोनों पर जल्द ही कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो वो कार्य का बहिष्कार करेंगे.

इसे भी पढ़ें-कासगंज : सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिवों को भेजा नोटिस

मीटिंग में बागपत ब्लॉक में आए लोगों से की अभद्रता

धरना दे रहे लोगों ने आरोप लगाया कि कल एसडीएम ने तहसील परिसर में मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग के दौरान बागपत ब्लॉक में आए लोगों के साथ गाली गलौज और बतमीजी की गई. साथ ही उन्हें मीटिंग से बहार निकाल दिया गया. फर्जी तरीके से बूथ बदलवाने का दबाव बनाया गया. मीटिंग में आए लोगों ने जब लिखित में मांगा तो उन्होंने मना कर दिया. उसी को लेकर के भूपेन्द्र कानूगो और एसडीएम दोनों ने गली गलौज कर उन्हें वहां से बाहर निकाल दिया. प्रमोद कुमार शर्मा के खिलाफ एफआईआर कराई गई है. उन्होंने कहा कि अब वे कोर्ट जाएंगे और एसडीएम, कानूगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.