ETV Bharat / state

जेसीबी और फावड़े से तैयार कराया जा रहा था लड्डू का मिश्रण, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 2:11 PM IST

यूपी के बागपत में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रधान पद प्रत्याशी द्वारा इतनी बड़ी संख्या में लड्डू बनवाए गए कि इसके लिए जेसीबी बुलवाना पड़ा. जेसीबी और फावड़े से इन लड्डुओं का मिश्रण तैयार किया गया. इसके बाद लोगों में प्रत्याशी जब्बार ने लड्डू बंटवाए. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

फावड़े से तैयार कराया जा रहा था लड्डू का मिश्रण
फावड़े से तैयार कराया जा रहा था लड्डू का मिश्रण

बागपत: इन दिनों यूपी में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज है. मतददाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी ना जाने क्या-क्या जतन कर रहे हैं. कई बार तो प्रत्याशियों के ये कारनामे हैरान करने वाले होते हैं. ताजा मामला बागपत के सिंघावली अहीर थाना इलाके का है. यहां के गौसपुर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी जब्बार ने जेसीबी से लड्डू बनवाने का इंतजाम कर डाला. यहां मावा और बूरा जेसीबी से मिलवाए गए. इसमें फावड़े का भी इस्तेमाल किया गया. इसके बाद लड्डू बनवाकर मतदाताओं में बांटे गए. जेसीबी से मावा और बूरा मिलाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

वीडियो वायरल.

क्या है पूरा मामला

गौसपुर गांव में मतदाताओं में बांटने के लिए बनवाए जाने वाले लड्डू के मिश्रण की मात्रा इतनी अधिक थी कि हाथों से भी काम न चला. जब हांथो से काम नहीं चला तो फावड़े से मिश्रण को मिलाया गया और जब फावड़ा भी फेल हो गया तो जेसीबी मशीन बुलाई गई. फिर जेसीबी से कई कुंतल मावे का मिश्रण तैयार कर लड्डू बनाये गए. इसका वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो देखकर सभी दंग रह गए. कुछ लोग इस वीडियो में शोर भी मचा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जब जांच की तो तस्वीर साफ हो गई. पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मतदाताओं को प्रलोभन दिया गया और लड्डू बांटे गए.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी सांसद के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां

थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत के गौसपुर गांव में प्रत्याशी जब्बार द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से लड्डू बाटे जा रहे थे. इस संबंध में थाना सिंघावली द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इस संबंध में एक वीडियो भी प्रकाश में आया है जिसकी जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-अनुज मिश्रा, सीओ

बागपत: इन दिनों यूपी में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज है. मतददाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी ना जाने क्या-क्या जतन कर रहे हैं. कई बार तो प्रत्याशियों के ये कारनामे हैरान करने वाले होते हैं. ताजा मामला बागपत के सिंघावली अहीर थाना इलाके का है. यहां के गौसपुर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी जब्बार ने जेसीबी से लड्डू बनवाने का इंतजाम कर डाला. यहां मावा और बूरा जेसीबी से मिलवाए गए. इसमें फावड़े का भी इस्तेमाल किया गया. इसके बाद लड्डू बनवाकर मतदाताओं में बांटे गए. जेसीबी से मावा और बूरा मिलाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

वीडियो वायरल.

क्या है पूरा मामला

गौसपुर गांव में मतदाताओं में बांटने के लिए बनवाए जाने वाले लड्डू के मिश्रण की मात्रा इतनी अधिक थी कि हाथों से भी काम न चला. जब हांथो से काम नहीं चला तो फावड़े से मिश्रण को मिलाया गया और जब फावड़ा भी फेल हो गया तो जेसीबी मशीन बुलाई गई. फिर जेसीबी से कई कुंतल मावे का मिश्रण तैयार कर लड्डू बनाये गए. इसका वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो देखकर सभी दंग रह गए. कुछ लोग इस वीडियो में शोर भी मचा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जब जांच की तो तस्वीर साफ हो गई. पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मतदाताओं को प्रलोभन दिया गया और लड्डू बांटे गए.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी सांसद के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग की उड़ी धज्जियां

थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत के गौसपुर गांव में प्रत्याशी जब्बार द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से लड्डू बाटे जा रहे थे. इस संबंध में थाना सिंघावली द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इस संबंध में एक वीडियो भी प्रकाश में आया है जिसकी जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-अनुज मिश्रा, सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.