बागपत : जिले में घरेलू हिंसा से पीड़ित विवाहिता ने महिला थाना के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया. पीड़िता ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने की कोशिश की. गनीमत रही कि मौके पर पुलिस और अन्य लोग मौजूद थे जिन्होंने महिला को धर दबोचा और आत्मदाह करने से रोक दिया.
पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला का आरोप है कि उसके ससुरलवालों के खिलाफ तलाक, रेप और घरेलू हिंसा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. उसके बावजूद पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. पिछले 4 महीने से पीड़ित थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रही है. उसी से परेशान होकर मंगलवार को कार्रवाई की मांग को पीड़ित अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और जब सुनवाई नहीं हुई तो उसने आत्मदाह की कोशिश की.
इसे भी पढ़ेंः EXCLUSIVE INTERVIEW: अखिलेश यादव का 5 साल घर में बैठना पड़ा चुनाव में महंगा: ओपी राजभर
पीड़ित का नाम नगमा है जो शहर कोतवाली क्षेत्र (city kotwali area) की रहने वाली है. नगमा की शादी पावटी कला गांव (Pawti Kala Village) में हुई थी. उसका आरोप है कि ससुरालियों की मारपीट के चलते उसके तीन बच्चे गर्भ में ही मर गए. उसका उसने विरोध किया तो पति और अन्य ने मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया और उसके साथ देवर ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो उसे तलाक दिया जिसका बागपत महिला और शहर कोतवाली में केश चल रहा है. दोनों मामले के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने यह कदम उठा लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप