ETV Bharat / state

छपरौली की जनता से स्मृति ईरानी ने पूछा कि किसे देंगे वोट? - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

बागपत में छपरौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सहेन्द्र सिंह रमाला के समर्थन में रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक जनसम्पर्क कार्यक्रम में पहुंची. ईरानी ने कहा कि सहेन्द्र की बहनों की तरफ से बता दूं कि जब बात इज्जत पर आती है तो सारी बहनें एक हो जाती हैं.

etv bharat
छपरौली विधानसभा सीट Chhaprauli assembly seat भाजपा प्रत्याशी सहेन्द्र सिंह रमाला BJP candidate Sahendra Singh Ramala केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी union minister smriti irani smriti irani held a meeting UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up chunav 2022 UP Election 2022 , यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 छपरौली की जनता
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 7:18 PM IST

बागपत : जनपद में छपरौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सहेन्द्र सिंह रमाला के समर्थन में रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक जनसम्पर्क कार्यक्रम में पहुंची. उन्होंने अपने सम्बोधन से पहले भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा दुख जताया. 2 मिनट का मौन रखने के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि विश्वास नहीं था कि साइकिल और नल एक साथ हो जाएगा. ये चुनाव महज चुनाव नहीं, ये उन बेटों के हैं जो मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान पीड़ित हुए. जयंत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपनों को नहीं अपनाया, उनको अपना बनाया जिन्होंने अपनों का खून बहाया. सपा नेताओं से जब पूछा गया कि राम भक्तों पर गोली क्यों चलवाई? तो उन्होंने कहा कि और मरवा देंगे.

इसे भी पढेंः स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज, गांधी परिवार का लड़का है जो लड़ नहीं सकता

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और बिना भेदभाव के विकास कराती है. विपक्षी सरकार ने हमेशा प्रदेश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो विकास की नीति पर चल कर काम करती है. ईरानी ने कहा कि सहेन्द्र की बहनों की तरफ से बता दूं कि जब बात इज्जत पर आती है तो सारी बहनें एक हो जाती हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं से जब पूछा गया निर्दोष राम भक्तों पर गोलियां चलवायी गयीं. उन्होंने कहा कि अगर मारना होता तो और मारते इसलिए आज सहेन्द्र जी के लिए मात्र वोट मांगने नहीं आई हूं. हर उस राम भक्त के लिए वोट मांगने आयी हूं. जिनको सपा की सरकार ने मौत के घाट उतारने का दुश्साहस किया. आपको लगता होगा प्रत्याशी हैंडपम्प लेकर घूम रहा है. मैं साइकिल की बात कर रही हूं, लेकिन RLD को समर्थन मिला तो लाल टोपी वालों की सरकार होगी. औरतों ने कह दिया कि लाल टोपी वालों की सरकार नहीं बनने देंगे, भाईयों का क्या कहना है. उसे सुनने आयी हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपत : जनपद में छपरौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सहेन्द्र सिंह रमाला के समर्थन में रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक जनसम्पर्क कार्यक्रम में पहुंची. उन्होंने अपने सम्बोधन से पहले भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा दुख जताया. 2 मिनट का मौन रखने के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि विश्वास नहीं था कि साइकिल और नल एक साथ हो जाएगा. ये चुनाव महज चुनाव नहीं, ये उन बेटों के हैं जो मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान पीड़ित हुए. जयंत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपनों को नहीं अपनाया, उनको अपना बनाया जिन्होंने अपनों का खून बहाया. सपा नेताओं से जब पूछा गया कि राम भक्तों पर गोली क्यों चलवाई? तो उन्होंने कहा कि और मरवा देंगे.

इसे भी पढेंः स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज, गांधी परिवार का लड़का है जो लड़ नहीं सकता

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और बिना भेदभाव के विकास कराती है. विपक्षी सरकार ने हमेशा प्रदेश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो विकास की नीति पर चल कर काम करती है. ईरानी ने कहा कि सहेन्द्र की बहनों की तरफ से बता दूं कि जब बात इज्जत पर आती है तो सारी बहनें एक हो जाती हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं से जब पूछा गया निर्दोष राम भक्तों पर गोलियां चलवायी गयीं. उन्होंने कहा कि अगर मारना होता तो और मारते इसलिए आज सहेन्द्र जी के लिए मात्र वोट मांगने नहीं आई हूं. हर उस राम भक्त के लिए वोट मांगने आयी हूं. जिनको सपा की सरकार ने मौत के घाट उतारने का दुश्साहस किया. आपको लगता होगा प्रत्याशी हैंडपम्प लेकर घूम रहा है. मैं साइकिल की बात कर रही हूं, लेकिन RLD को समर्थन मिला तो लाल टोपी वालों की सरकार होगी. औरतों ने कह दिया कि लाल टोपी वालों की सरकार नहीं बनने देंगे, भाईयों का क्या कहना है. उसे सुनने आयी हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.