बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात तीन ट्रक आपस में टकरा गये. ट्रकों के परखच्चे उड़ गये. घटान के बाद नेशनल हाइवे 709 बी पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने हाइवे से मलबा हटवाकर जाम खुलवाया.
बताया जाता है कि ट्रक की भिड़ंत होने से 2 ट्रक को भारी नुकसान हुआ है. ट्रक चालक भी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड से ट्रक आमने-सामने आ जाने के कारण ये भीषण हादसा हुआ.
इसे भी पढ़ें- बागपत में सत्यपाल सिंह का बड़ा बयान- धर्म की रक्षा के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी जरूरी
एक ट्रक में ईंट लदा था. हादसे के बाद ट्रक के परखच्चे उड़ गए. गनीमत ये रही की हाइवे से गुजर रहे सवारी वाहन उनकी चपेट में नहीं आए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.