बागपत: जिले में छपरौली थाना पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने जा रहे तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से दो तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया है. वहीं मुठभेड़ में घायल एक बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, छपरौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूम गांव में एक रिटायर्ड फौजी की हत्या करने की फिराक तीन बदमाश लूम गांव के जंगल में छिपे हुए हैं. पुलिस ने जंगल में जाकर छानबीन की तो जंगल से दीपक उर्फ काला, मोनू और संजीव को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस बदमाशों की तलाश में जब जंगल में पहुंची तो बदमाशों ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया. इस दौरान छपरौली थाना इंचार्ज हेमेंद्र सिंह बालियान बाल-बाल बच गए. एक गोली उनके बुलेट फ्रूफ जैकेट में जा लगी. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.