बागपत: जनपद में एक स्कूल में आयोजित मूर्ति अनावरण समारोह(statue unveiling ceremony) में विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी (Minister Laxmi Narayan Choudhary) पहुंचे. गन्ना मंत्री ने कहा कि गन्ना मिले चलने से पहले ही किसानों के गन्ने का पूर्ण भुगतान कराया जाएगा. जनपद में एक वर्ष के अंदर दो एथनाल प्लांट भी लगवाए जाएंगे.
देव पब्लिक स्कूल भड़ल(Dev Public School Bhadal) के संस्थापक रहे स्व. मास्टर राजपाल राणा की प्रथम पुण्य तिथि एवं मूर्ति अनावरण समारोह में गन्ना विकास मंत्री शामिल होने पहुंचे थे. मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा की यह चौधरी चरण सिंह की कर्म भूमि है. किसानों की सेवा के लिए ही चौधरी चरण सिंह के आदर्शों किसी भी क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए प्रयोग किया जाता है. कार्यक्रम में वन पर्यावरण एवंम जलवायु राज्य मंत्री केपी मलिक, बागपत विधायक योगेश धामा, सांसद डॉ सत्यपाल सिंह और पूर्व विधायक सहेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:गन्ना विकास मंत्री पहुंचे अयोध्या, बोले सरकार किसानों के साथ खड़ी है
चीनी मिल जल्दी की खुल जाएंगी, अगर मिल खुलने के बाद किसी किसान का एक रुपया भी बाकी रह जाएगा तो आप लोग मिल में ताला लगा देना. मंत्री ने कहा कि एक बार मिल खुल जाए, तो सबका पैसा वापस दिया जाए. आप लोग निश्चिंत रहें विभागीय मंत्री होने के नाते मैं एथेनॉल प्लांट एक साल में लगवाऊंगा, यह मेरी जिम्मेदारी है.
यह भी पढ़ें:गन्ना मंत्री ने गिनाई 100 दिन की उपलब्धियां, कहा- गन्ने का हुआ है रिकार्ड तोड़ भुगतान