बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में बीती रात एक छात्रा की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया हैं. इस दौरान पुलिस ने मौके से खून में सना हुआ चाकू भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ऑनर किलिंग सहित कई बिंदुओं पर हत्या की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा की मां शाहिदा की करीब दस साल पहले मौत हो चुकी है. जबकि उसके पिता शादाब राजमिस्त्री का काम करता है और काम के सिलसिले में अधिकतर गांव से बाहर ही रहता है. इसी कारण छात्रा अपनी दादी जरीना के पास रहती थी. उसका भाई मोनिश भी साथ में ही रहता है और बराबर में दो चाचा भी रहते हैं. रात के समय छात्रा घर में अकेली थी. पुलिस के मुताबिक, नमाज के बाद दादी घर पहुंची तो उसने छात्रा का शव पड़ा हुआ देखा. उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या की गई थी. पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को सूचना देने के बाद से परिवार के सभी सदस्य घर से गायब थे. वहीं आज पुलिस ने आरोपी भाई मोनिश को गिरफ्तार कर हत्त्या का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें: हमीरपुर: अंबेडकर की मूर्ति चोरी पर मचा बवाल, पुलिस से तीखी नोकझोंक
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि कल शाम लगभग 7:30 बजे सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के तिलपनी गांव में एक लड़की की डेड बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया. वहीं, डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चारी भेजा गया. इस केस में मृतका के भाई को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोनिश ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी बहन की हत्या की है. हत्या का कारण उसने अपनी बहन का बिना बताये घर से बाहर जाना बताया है. फिलहाल पुलिस इस मामले पर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप