बागपत : जनपद के डौला गांव में चुनावी रंजिश और नाले के विवाद काे लेकर दो पक्ष इस कदर एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए कि बागपत-मेरठ हाईवे पर चूने से पाला खींच लिया. एक-दूसरे को चुनौती दे डाली. दोनों पक्षों के लोगों ने हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया. दोनों ओर से पथराव और फायरिंग हुई. इसमें 10 लोग घायल हो गए. लगभग एक घंटे तक हाईवे बवालियों के कब्जे में रहा. बवाल की तस्वीरें लोगों ने मोबाइल में कैद कर बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं.
हाईवे पर पाला खींचकर दो पक्षों में हुआ बवाल
सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डौला गांव में इरफान ने ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ा था. चुनाव में वह हार गया था. वोट को लेकर इरफान का गांव के ही जमालुद्दीन के परिवार के सदस्यों से झगड़ा चल रहा है. दो दिन पहले भी इरफान और जमालुद्दीन पक्ष के लोगों में विवाद हो गया था. इस झगड़े में इरफान पक्ष से फारुख नाम का युवक घायल हो गया था. इसी मामले में समझौता कराने के लिए आज इरफान के आवास पर पंचायत हो रही थी. दोनों पक्ष मौजूद थे. पंचायत में दोनों पक्षों में समझौता तो नहीं हुआ बल्कि कहासुनी हो गई.
यह भी पढ़ें : आरएलडी-सपा समर्थित प्रत्याशी का नहीं हुआ पर्चा वापस, बैकफुट पर बागपत प्रशासन
दोनों पक्ष एक-दूसरे को भुगतने की धमकी देते हुए बागपत-मेरठ हाईवे पर आ गए और सड़क पर चूने से पाला खींचते हुए एक-दूसरे को ललकारा. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग धारदार हथियार और लाठी-डंडे निकाल लाए और बवाल शुरू हो गया. दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. इससे हाईवे पर दोनों ओर वाहन रुक गए. अफरातफरी मच गयी. पथराव में एक कार क्षतिग्रस्त हो गई.
इस दौरान हाईवे के दोनों और वाहनों की लाइन लग गई. चंद कदमों की दूरी पर डौला पुलिस चौकी स्थित है. सूचना पर पहुंची पुलिस इस नंगनाच को अपनी आंखों से देखती रही. बवाल बढ़ता देख लगभग एक घंटे बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. झगड़ा शांत कराया. हाईवे पर कारतूस का खोखा पड़ा मिला. पुलिस के अनुसार इरफान, उसका बेटा फिरोज, बेटी अफरोजी व सोनी, बेटा सोनू, रहीसुद्दीन जबकि दूसरे पक्ष से जमालुद्दीन व अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में ले लिया है जबकि घायलों का उपचार कराया जा रहा है.
बागपत सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि आज जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर के अंतर्गत आने वाले गांव डौला में इमराम और सनव्वर के बीच में नाले और मकान बनाने को लेकर एक विवाद हुआ. इसमें दोनों में कहासुनी हो गयी. इसी को लेकर पथराव हुआ है. दोनों के मकान एएनएचआइ द्वारा तोड़े गए थे. तभी से इन दोनों के बीच विवाद चल रहा था पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो लोग सामान्य रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए भेज दिया है. पुलिस को एक वीडियो भी मिली है जिसे देखकर घटना में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.